स्कूल बसों के लिए बने स्टापेज, हर जगह नहीं रुकेगी बसें

School buses will not stop anywhere except these fixed stops
स्कूल बसों के लिए बने स्टापेज, हर जगह नहीं रुकेगी बसें
स्कूल बसों के लिए बने स्टापेज, हर जगह नहीं रुकेगी बसें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्कूल बसों के लिए भी अब स्टापेज निर्धारित कर दिए गए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए RTO की ओर से शहर में कुल 521 स्टॉपेज निर्धारित किए गए हैं। स्कूल बसें इन निर्धारित स्टॉपेज के अलावा कहीं और नहीं रुकेंगी। यदि किसी स्कूल की तरफ से अतिरिक्त स्टॉपेज की मांग की जाती है, तो मनपा, यातायात विभाग व RTO की ओर से वेरिफिकेशन कर इसे निर्धारित किया जाएगा। गत कुछ माह पहले मोटर वाहक निरीक्षक की ओर से शहर का जायजा लेकर बस स्टॉपेज निर्धारित किए गए थे। उसकी रिपोर्ट न्यायालय में पेश की गई है। RTO अधिकारियों के अनुसार, कुल 521 स्टॉपेज को मंजूरी मिली है।

दौड़ रहीं 9 हजार स्कूल बसें,वैन
उल्लेखनीय है कि  वर्तमान में नागपुर शहर में 9 हजार स्कूल बसें व स्कूल वैन का समावेश है। घर से काफी दूर स्कूल रहने से कई बच्चों को स्कूल बसों में जाना पड़ता है, मगर लापरवाही के कारण कई बार यह जानलेवा साबित होता है। इसलिए कि कुछ बस संचालक ज्यादा पैसे कमाने के लिए नियमों का उल्लंघन करते हुए बसों का संचालन करते हैं और नतीजा यह होता है कि ट्राफिक जाम से लेकर दुर्घटनाओं का सामना आम लोगों को करना पड़ता है। इसे देखते हुए मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने स्कूल बस स्टॉपेज निश्चित करने के आदेश जारी किए थे। इसी आदेश के तहत कुछ महीने पहले RTO की ओर से शहर का जायजा लेकर मुख्य सड़कों पर पड़ने वाले स्टॉपेज निश्चित कर रिपोर्ट कोर्ट को पेश की गई थी।

बच्चों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी 
इस वर्ष के स्कूली सत्र के लिए शहर में 521 स्कूल बस स्टॉपेज निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा स्कूलों की मांग पर वेरिफिकेशन के बाद स्टॉपेज की संख्या बढ़ाई जा सकती है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाए जा रहे हैं।  
(अतुल आदे,  उप-प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, शहर नागपुर)

Created On :   20 Jun 2018 11:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story