- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्कूल का पहला दिन रहा खास,...
स्कूल का पहला दिन रहा खास, डिसिप्लिन के साथ नजर आए छात्र-छात्राएं

डिजिटल डेस्क,नागपुर। डेढ़ महीने की छुट्टियों के बाद मंगलवार को स्कूल पहुंचे बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। नया यूनिफार्म, टाई, बैग सहित नई-नई कॉपी -किताब पाकर बच्चे काफी हर्षित नजर आए। बता दें इस बार नागपुर विभाग के 12 हजार 651 स्कूलों के करीब 22 लाख विद्यार्थि नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इसमें नागपुर शहर के 650 स्कूलों का भी समावेश है। वैसे तो शहर में सीबीएसई स्कूल अपनी कक्षाएं 15 जून से ही शुरू कर चुके हैं। मगर स्टेट बोर्ड, जिला परिषद और मनपा के सभी स्कूल मंगलवार से शुरू हुए।
नागपुर महानगर पालिका ने अपने स्कूलों का पहला दिन प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया। बच्चों को पहले ही दिन किताबें और गणवेश आवंटित किए गए। मुख्य समारोह सहकार नगर के स्वामी विवेकानंद स्कूल में आयोजित किया गया। उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, शिक्षा सभापति दिलीप दवे, शिक्षाधिकारी संध्या मेडपल्लीवार समेत नगरसेवक और पदाधिकारी इस दौरान प्रमुखता से उपस्थित थे।
स्कूलों ने पहले से ही कर रखी थी तैयारी
उल्लेखनीय है सरकार के निर्देश पर स्कूल खुलने के पहले ही दिन बच्चों को कॉपी -किताब देने की तैयारी की गई थी। काफी स्कूलों में बच्चों को पहले दिन कॉपी -किताब दिए गए, लेकिन कुछ स्कूलों में खामियां भी नजर आई। नया यूनिफार्म, नई किताबें और दोस्तों से मिलने की बेताबी हर स्टूडेंट की होती है। नागपुर में बीते 15 दिनों से स्टूडेंट्स व पैरेंट्स ने नए सत्र की तैयारियां शुरू कर दी थीं। स्कूल खुलने के पहले से ही बाजारों में यूनिफार्म, किताबें, टिफिन और वाटर बॉटल जैसी शैक्षणिक सामग्रियों की खूब बिक्री हुई।
एक ओर जहां विद्यार्थी अपनी तैयारियों के साथ स्कूल पहुंचे वहीं स्कूल इमारत का रिनोवेशन, रंग रोगन के अलावा पेयजल, बाथरूम, फर्नीचर जैसे कार्य इन गर्मियों की छुट्टियों में निपटाए गए। बता दें कि शालाओं को चकाचक करने के निर्देश माहभर पूर्व से ही संबंधित मुख्याध्यापकों को दे दिए गए थे।
Created On :   26 Jun 2018 11:05 AM IST