स्कूल एक, पर दो दर्शाकर की सरकार के साथ ठगी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
स्कूल एक, पर दो दर्शाकर की सरकार के साथ ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उर्दू स्कूल के नाम पर चार वर्ष में 6 लाख रुपए का अतिरिक्त अनुदान हासिल करने वाले 8 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों में मसरूर अहमद मंसूर अहमद, मोहम्मद इस्त्राईल मोहम्मद इस्माईल, तहरीम फादिमा मंसूर अहमद, नदीम अशरद अनवर अहमद, वसीम अहमद अनवर अहमद, सादिया सुलतान, इबतेसम तजीर और मोहम्मद तौसिक ताजबाग निवासियों का समावेश है। इन आरोपियों ने एक ही स्कूल के अंदर दो स्कूलों के नाम से प्रशासन से अनुदान हासिल किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से शिकायत करने वाले प्रकाश वसंतराव दवनगडे (57) शिवनगर निवासी ने उक्त आरोपियों पर ठगी का मामला दर्ज कराया है। यह मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। प्रकाश दवनगडे ने पुलिस को बताया कि, आरोपी मसरूर अहमद मंसूर अहमद, मोहम्मद इस्त्राईल मोहम्मद इस्माईल, तहरीम फादिमा मंसूर अहमद, नदीम अशरद अनवर अहमद, वसीम अहमद अनवर अहमद, सादिया सुलतान, इबतेसम तजीर और मोहम्मद तौसिक ने वर्ष  2012 से 2015 के दरम्यान पब्लिक उर्दू प्राथमिक स्कूल यशोधरा नगर नामक स्कूल में 12 लाख रुपए का शासकीय अनुदान हासिल किया, जबकि आरोपियों को सिर्फ 6 लाख रुपए ही अनुदान लेना था। आरोपियों ने एक ही स्कूल में दो बार अनुदान  हासिल किया। इस तरह आरोपियों ने दो स्कूल के नाम पर करीब 12  लाख रुपए का अनुदान हासिल किया।  

 जिलाधिकारी कार्यालय ने दर्ज कराई शिकायत
आरोपियों की करतूत उजागर होने के बाद  जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से दवनगडे ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की है। 
 

Created On :   20 March 2020 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story