नाले में गिरी स्कूल वैन ,बाल-बाल बचे बच्चे -12 बच्चे थे सवार

School van collapsed in nullah, 12 children were ridden - nearby people saved their lives
नाले में गिरी स्कूल वैन ,बाल-बाल बचे बच्चे -12 बच्चे थे सवार
नाले में गिरी स्कूल वैन ,बाल-बाल बचे बच्चे -12 बच्चे थे सवार

डिजिटल डेस्क  सिवनी । जिले के बंडोल थाना के ग्राम  जाम में एक स्कूल वैन नाले में गिर गई। गनीमत यह रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार मरबोड़ी गांव से 12 छात्रों को वेन  तक्षशिला और एक अन्य स्कूल ले जा रही थी। जामगांव के पास नाले के करीब वह अनियंत्रित हो गई और नाले में जा घुसी। आसपास के लोग दौड़े और बच्चों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।
 

Created On :   28 Sept 2019 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story