- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- तुरंत नहीं खुलेंगे स्कूल, कोरोना के...
तुरंत नहीं खुलेंगे स्कूल, कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी - पाबंदियों में कोई ढील नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लागू पाबंदियों में फिलहाल कोई छूट नहीं दी जाएगी। राज्य के सभी जिलों में लागू तीसरे स्तर की पाबंदी के नियम लागू रहेंगे। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा हुई। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने कहा कि कोरोना का दोनों टीका लगवा चुके दुकानदार अधिक समय तक दुकानों को शुरू रखने के लिए अनुमति मांग रहे हैं। इसके अलावा समाज के विभिन्न तबके की ओर से छूट देने की मांग हो रही है। राज्य के 26 जिलों में कोरोना के मरीज कम हैं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना के कम मरीजों वाले जिलों में पाबंदियों में ढील देने के बारे में जल्द फैसला लेंगे। टोपे ने कहा कि राज्य में पिछले एक महीने से प्रति दिन कोरोना के 7 हजार से 9 हजार तक नए मरीज मिल रहे हैं। कोरोना के मरीजों की संख्या स्थिर है। राज्य में कोरोना के 1 लाख 4 हजार सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 92 प्रतिशत मरीज राज्य के 10 जिलों में हैं। जबकि बचे हुए 8 प्रतिशत मरीज शेष 26 जिलों में हैं। इसमें अहमदनगर, कोल्हापुर, सांगली, सातारा, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी, मुंबई, पुणे औरंगाबाद, नागपुर में कोरोना के मरीज अधिक हैं। टोपे ने कहा कि मुंबई में हवाई जहाज से आने वाले व्यक्तियों को 48 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट लेना अनिवार्य होता था। लेकिन अब कोरोना को दोनों टीका लगा चुके व्यक्तियों को सीधे प्रवेश दिया जाएगा। टोपे ने कहा कि केंद्र सरकार से महाराष्ट्र को अगस्त में 4.50 करोड़ टीका उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसके अलावा राज्य के निजी अस्पतालों को उत्पादकों से 25 प्रतिशत तक कोरोना का टीका मिल सकता है। इसलिए निजी अस्पतालों को अधिक से अधिक टीका उपलब्ध होने की दृष्टि से प्रयास करना होगा। टोपे ने कहा कि यूके, स्पेन सहित अन्य देशों में कोरोना की तीसरी लहर आई है।
स्कूल तुरंत नहीं खुलेंगे
टोपे ने कहा कि राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने कोरोना मुक्त क्षेत्रों में स्कूल खोलने की अनुमति दी है लेकिन स्कूलों को तुरंत नहीं खोला जाएगा। विद्यार्थियों के टीकाकरण के बाद पहले चरण में कॉलेजों को खोला जाएगा।
Created On :   14 July 2021 9:11 PM IST