साइंस एक्सपो से मिलती है अनुसंधान की जानकारी- एन.रामदास अय्यर

Science expo for research information in Raman Science Center in nagpur
साइंस एक्सपो से मिलती है अनुसंधान की जानकारी- एन.रामदास अय्यर
साइंस एक्सपो से मिलती है अनुसंधान की जानकारी- एन.रामदास अय्यर

डिजिटल डेस्क,नागपुर। रमन विज्ञान केन्द्र प्रकल्प समन्वयक एन. रामदास अय्यर ने कहा कि  साइंस एक्सपो से विभिन्न वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी संस्थाओं में होनेवाले अनुसंधान एवं विकास कार्य के बारे में समाज में जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा। साथ ही सभी को नवीनतम विकास की जानकारी प्राप्त होगी। विज्ञान से संबंधित जानकारी स्टूडेंट्स और समाज तक पहुंचाने के उद्देश्य से गांधी सागर स्थित रमन विज्ञान केन्द्र में सातवें साइंस एक्सपो का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन महानिदेशक भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के. एन. नटेसन तथा क्षेत्रीय निदेशक परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसांधन निदेशालय के डॉ. एस. श्रीनिवासन द्वारा किया। क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र की वैज्ञानिक इंजीनियर डॉ. साधना जैन ने बताया कि हमारे स्टॉल में रॉकेट टेक्नोलॉजी को दिखाया गया है, जिसमें पीएसएलवी, जीएसएलवी की भी जानकारी दी जा रही है। साइंस एक्सपो में स्टूडेंट्स को बहुत सी जानकारियां दी जा रही हैं। इसके साथ ही इसरो के भारतीय भू मंच भुवन में इसकी सारी एप्लिकेशंस मौजूद हैं। जिस तरह गूगल में हर क्षेत्र के बारे में जानकारी मिलती है, उसी तरह भुवन एप्लिकेशन में क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र की सारी जानकारियां मौजूद हैं।

15 संस्थाओं ने लिया हिस्सा
साइंस एक्सपो में 15 संस्थाओं द्वारा अनुसंधान एवं विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण, परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय, भारत संचार निगम लिमिटेड, भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान, केंद्रीय निंबू-जातीय फल अनुसंधान संस्थान, राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, मैगनीज कोर इंडिया लिमिटेड, मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय एंव अस्पताल, भारतीय ताप प्रशीतन एवं वातानुकूलन अभियंता संघ, न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, रमन विज्ञान केन्द्र एवं तारामंडल, वेस्टर्न कोल फिल्डस लिमिटेड, क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र शामिल हैं। साइंस एक्सपो के दौरान विज्ञान व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता माइंस मॉयल लिमिटेड के सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर डॉ. गणेश मानेकर ने स्टूडेंट्स को नई जानकारियों से अवगत कराया। स्टूडेंटस में काफी उत्सुकता देखी गई।

Created On :   18 Jan 2018 4:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story