- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वेबसीरीज के लिए तय होना चाहिए...
वेबसीरीज के लिए तय होना चाहिए दायरा, रियलस्टिक रोल चाहती हूं : लोपा मुद्रा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वेबसीरीज का कोई दायरा नहीं है, फिर भी आजकल यह युवाओं की पसंद बन गया है। वेबसीरीज को लेकर कुछ लोग पैसा कमाने के उद्देश्य से कहानी में मांग नहीं रहने पर भी ऐसे सीन को जानबूझकर ठूंस देते हैं, जिसकी जरूरत भी नहीं होती है। वेबसीरीज के दर्शकों को पता चल जाता है कि उस सीन की जरूरत थी कि नहीं। पैसे कमाने के लिए लोग आजकल कुछ भी कर रहे हैं। पर मैं वही करती हूं जो मेरे दिल और दिमाग काे ठीक लगता है। मैं फिलहाल कोई बड़ी रेस की दौड़ में तो नहीं हूं। मुझे इसी क्षेत्र में रहकर खुद का, परिवार और अपने शहर का नाम रोशन करना है। यह कहना है सिने अभिनेत्री लोपामुद्रा राऊत का। वे गणेश उत्सव के लिए अपने घर नागपुर आई हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर कार्यालय में भेंट की। इस दौरान उन्होंने अपने आगे के करियर के संबंध चर्चा की। लोपा का कहना है कि ये बात सच है कि वेब सीरीज का कोई दायरा नहीं है उसमें कई बार ऐसी चीजें भी दिखाई जाती है जो बच्चों को नहीं देखना चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि कहीं न कहीं वेब सीरीज पर सेंसर बोर्ड को कुछ दायरा तय करना चाहिए। विदर्भ के कलाकारों के बारे में उन्होंने कहा कि रामटेक में जब फिल्म सिटी बन जाएगी, तो विदर्भ के कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। वैसे आज भी विदर्भ के कलाकार हर जगह नाम कमा रहे हैं।
वेब सीरीज का कोई दायरा नहीं: लोपामुद्रा
लोपा ने बताया कि नवंबर तक उनकी एक फिल्म आने वाली है साथ ही उन्होंने एक वेब सीरीज भी की है जो कि जल्द लांच होने वाली है। उन्होंने कहा कि आजकल वेब सीरीज का जमाना है यूथ ज्यादातर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। लोपा ने कहा कि उनका झुकाव फिल्मों की तरफ है, मुझे काल्पनिक पात्र और रोल करना पसंद नहीं है। रियलस्टिक रोल करना चाहती हूं। फिल्मों में ही आगे कैरियर बनाना चाहती हूं। अपने एलबम हमारी अटरिया पर के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे एलबम हमारी अटरिया को 24 घंटे में मिलियन से भी ज्यादा लाइक मिले थे। उनका कहना है कि लोग भले अपने नागपुरवासी होने की बात फिल्मी दुनिया में जाने के बाद छिपाते हैं, लेकिन मैं नागपुर का नाम बताते समय गर्व महसूस करती हूं। उन्होंने कहा कि वह एक मुकाम पर पहुंचने के बाद फिल्मों के निर्माण के क्षेत्र में कदम रख सकती हैं। फिल्म का निर्माण करना आसान कार्य नहीं है। आजकल काफी अच्छी कहानियों पर काम हो रहा है। मैं भी अच्छी कहानियों पर बनने वाली फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं, जो काम पसंद नहीं है, वह काम मैं नहीं करती और आने वाले समय में न करना चाहती हूं।
अपने हाथ से बनाती हैं मिट्टी के गणेश की मूर्ति
रियलिटी शो बिग बॉस में पॉपुलर कंटेस्टेंट रहने वाली लोपामुद्रा राऊत गणेश उत्सव के लिए शहर आई हैं। लोपामुद्रा ने बताया कि उनके पिता द्वारा मिट्टी के गणेश बनाकर घर में स्थापित किया जाता था, लेकिन पिछले चार वर्ष से इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लोपा गणेश की प्रतिमा बनाती हैं और उसे घर में स्थापित करती हैं। लोपा ने बताया कि घर में होने वाले गणेश उत्सव के लिए वे हर वर्ष अपने घर आती हैं और बहुत ही धूमधाम से गणेशोत्सव में शामिल होती हैं।
Created On :   4 Sept 2019 3:06 PM IST