- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा में निधि वितरण को लेकर बवाल,...
मनपा में निधि वितरण को लेकर बवाल, स्टैंडिंग कमेटी सभापति पर नगरसेवक ने फेंकी फाइल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा में उस समय हंगामा मच गया जब कांग्रेसी नगरसेवक निधि वितरण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए सभापति के सामने फाइल फेंकी। मनपा मुख्यालय स्थित स्टैंडिंग कमेटी सभापति वीरेन्द्र कुकरेजा के कार्यालय में कांग्रेसी नगरसेवकों ने अच्छा खासा बवाल करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नगरसेवकों की अपेक्षा उन्हें कम विकास निधि दी जा रही है। जबकि सभी नगरसेवक एक समान ही चुनकर आए हैं। सभापति से चर्चा के दौरान हंगामा खड़ा हो गया और विवाद इतना बढ़ गया है कि कांग्रेस नगरसेवक ने सभापति के ऊपर फाइल फेंक दी, जो सभापति के आगे रखी टेबल पर गिरी।
अचानक भड़के पुणेकर
चर्चा के दौरान कांग्रेस नगरसेवक रमेश पुणेकर भड़क गए और अचानक फाइल स्थायी समिति सभापति कुकरेजा के ऊपर उछाल दी और सभापति को खरी-खोटी सुना डाली। मामला जब ज्यादा बढ़ने लगा तो कुछ नगरसेवकों ने पुणेकर को संभाला। नगरसेवकों का हंगामा करीब पौने घंटे चला।
समस्याएं नहीं सुनी
सभी नगरसेवकों को जनता ने चुनकर दिया है, लेकिन सत्तापक्ष हमारे साथ भेदभाव कर रहा है और यह सही नहीं है। इसको लेकर हम स्थायी समिति सभापति से मिलने गए थे और समान विकास निधि वितरण करने के लिए ज्ञापन सौंपा। हमारी समस्या को नहीं सुना जा रहा था इसलिए मैंने फाइल फेंक दी।
(रमेश पुणेकर, कांग्रेस नगरसेवक)
आरोप झूठे
कांग्रेस के नगरसेवकों के आरोप झूठे हैं। हम सभी को बराबर विकास निधि दे रहे हैं। बल्कि कांग्रेस के नगरसेवकों को अधिक निधि दी है। उनको काम करना ही नहीं आता है। वह यहां आकर अभद्रता कर रहे थे, उनके नगरसेवकों ने ही उन्हें संभाला। मैंने तो उनकी अभद्रता की शिकायत भी नहीं की।
(वीरेन्द्र कुकरेजा, सभापति, स्थायी समिति मनपा)
निधि वितरण में भेदभाव बंद हो
कांग्रेस के दूसरे गुट के 15 नगरसेवक दोपहर करीब दो बजे को स्थायी समिति सभापति कुकरेजा से मिलने पहुंचे और कांग्रेस नगरसेवकों को कम निधि देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी को समान निधि दी जाए। चेहरा देखकर निधि का वितरण बंद होना चाहिए। स्थायी समिति ने आयुक्त द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को बढ़ाकर 2946 करोड़ रुपए का प्रस्तुत किया था। जब इतना बड़ा बजट पेश किया है तो नगरसेवकों को विकास निधि के रूप में चार-चार करोड़ रुपए देने चाहिए।
इस अवसर पर नगरसेवक संजय महाकालकर, संदीप सहारे, नितिन साठवने, मनोज सांगोडे, हरीश ग्वालबंशी, नितीश ग्वालबंशी, परसराम मानवटकर, स्नेहा निकोसे, दर्शनी धवड़, रश्मि धुर्वे, भावना लोणारे, राकेश निकोसे, विवेक निकोसे उपस्थित थे।
Created On :   3 Aug 2018 11:59 AM IST