- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्क्रैप की हेराफेरी: चार अधिकारियों...
स्क्रैप की हेराफेरी: चार अधिकारियों को किया गया निलंबित
डिजिटल डेस्क , नागपुर । अंबाझरी ऑर्डनेंस फैक्टरी से निकलने वाले स्क्रैप की हेराफेरी के मामले में भले ही गठित समिति की रिपोर्ट अब तक बाहर नहीं आई है लेकिन अधिकारियों पर गाज गिरना आरंभ हो गई है। मामले में लापरवाही को गंभीरता से देखते हुए प्रारंभिक तौर पर चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में ऑर्डनेंस फैक्टरी प्रशासन ने अब तक अधिकारियों के नाम उजागर नहीं किए है, वहीं दूसरी ओर यह भी है कि मामले की जांच रिपोर्ट ना आने से उसके आधार पर अभी कुछ तय नहीं हुआ है इससे आगे भी मामले में कार्रवाई की स्थिति दिखाई पड़ रही है वहीं, मामले में चोरी की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अलग मोड़ देखने को मिलेगा।
यह था मामला
अंबाझरी ऑर्डनेंस फैक्टरी से स्क्रैब ले जा रहे तीन ट्रकों को मुखबिर की सूचना पर गिट्टीखदान पुलिस ने पकड़ा था। मामले में शिकायत थी कि ट्रकों में तय माल से अधिक स्क्रैब ले जा रहे थे। गिट्टीखदान पुलिस ने ट्रकों को पकड़कर वाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में सामने आया कि तीनों ट्रकों में 49.48 टन माल ले जाने की रसीद थी जबकि उसमें 35 टन अधिक माल भरा हुआ था। प्रारंभिक जांच में चोरी के माल को लेकर जांच आरंभ हुई लेकिन मामला रक्षा विभाग की अंबाझरी ऑर्डनेंस फैक्टरी का होने के कारण ठंडे बस्ते में पड़ गया। मामले की जानकारी अंबाझरी ऑर्डनेंस फैक्टरी को मिलने पर प्रशासन ने जांच समिति गठित कर दी जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने भी अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
इन ट्रकों में भरा था माल
जीजे-19 एक्स 6251, जीजे-19 एक्स 6256 और जीजे-26 टी 7562 ट्रकों को गिट्टीखदान पुलिस ने पकड़ा था।
Created On :   1 Feb 2020 5:42 PM IST