- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- चीख-चीखकर कहती रही जब तक मेरे पति...
चीख-चीखकर कहती रही जब तक मेरे पति को इंसाफ नहीं मिलता तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। परासिया तहसील के सामने दिन दहाड़े हुए हत्याकांड में मृत वकील का मंगलवार को चांदामेटा मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इसके पूर्व नारी निकेतन से भागकर मोक्षधाम पहुंची पे्रमिका चिता पर लिपटकर रो पड़ी। पुलिस पर गुस्सा उतारते हुए युवती ने कहा कि जब तक मेरे पति को इंसाफ नहीं मिल जाता तब अंतिम संस्कार नहीं होगा। हालांकि परिजनों ने उसे शांत कराया। जिसके बाद विधि विधान से मृत रितेश का अंतिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि 20 दिसंबर को दोपहर 1.40 बजे तहसील कार्यालय के सामने पेट्रोल पंप के केबिन में 25 वर्षीय रितेश चौरिया की हत्या हुई थी। पेशे से वकील रितेश की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी जाटाछापर रमपुरी निवासी सौरभ चौरसिया और शिवम चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को मृतक के परिजनों का आक्रोश और विरोध प्रदर्शन देख पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस की सुरक्षा में अंतिम संस्कार कराया गया। इसी बीच अंतिम संस्कार की खबर लगते ही प्रेमिका नारी निकेतन से भाग निकली। सर्चिंग के दौरान पुलिस ने गाजनडोह के पास उसे रोक लिया। फिर पुलिस सुरक्षा में ही उसे चांदामेटा मोक्षधाम ले जाया गया। चिता पर रखे जा चुके शव से लिपटकर वह फूट-फूटकर रोई। आंसू पोंछते हुए पुलिस पर भड़ास निकाली, लापरवाही के आरोप लगाए। फिर चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मेरे पति को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा। हालांकि परिजनों की मध्यस्थता से अंतिम संस्कार कराया गया। इस दौरान युवती बेहोश होकर गिर पड़ी थी, जिसे अस्पताल भेजा गया।
चार माह से कोर्ट, थाने में उलझा था मामला
दरअसल चार माह पूर्व मृतक रितेश ने एसडीएम कोर्ट में आवेदन दिया था कि उसकी पत्नी उसे सौंपी जाए। इसके बाद हाईकोर्ट में अपील की थी। दोनों ही जगह पर्याप्त साक्ष्य पेश नहीं करने व युवती के बयान पर मामला खारिज हो गया था। रविवार को जब युवती गायब हो गई, परिजनों ने रितेश पर संदेह जताया तो पुलिस तलाश में जुटी थी। रितेश के घर से युवती बरामद हुई, रितेश के साथ रहने की जिद पर पुलिस ने युवती के धारा 164 के तहत एसडीएम कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। कोर्ट के आदेश पर युवती को नारी निकेतन भेजा गया था। इसी बीच सोमवार को युवती के भाईयों ने रितेश की हत्या कर दी।
यह रहा घटनाक्रम:
सुबह 10 बजे : डीएसपी अनिल शुक्ल ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी, आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
दोपहर 12 बजे : परिजन मृतक रितेश का अंतिम संस्कार कराने मोक्षधाम पहुंचे, लेकिन युवती के अनुरोध पर परिजनों ने उसका इंतजार किया।
दोपहर 2 बजे : युवती के आने के बाद पुलिस की मौजूदगी में रितेश का अंतिम संस्कार किया गया।
Created On :   21 Dec 2021 10:21 PM IST