- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- खनन माफिया पर एसडीएम ने लगाया 32...
खनन माफिया पर एसडीएम ने लगाया 32 लाख का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। विकासखंड जुन्नारदेव में रेत, मुरम और मिट्टी के अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर किया जाता है। लेकिन उत्खनन कर्ताओ के खिलाफ कार्रवाई नही होती। वहीँ हाल ही में हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया। विकासखंड तामिया के ग्राम पंचायत कपूरनाला में मिट्टी के अवैध उत्खनन के सन् 2015 से लम्बित पड़े एक बड़े मामले पर संज्ञान लेकर एसडीएम रोशन राय ने कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खननकर्ता सरदार जोधेसिंह अटवाल पर 32 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया।
गौरतलब है कि तामिया विकासखंड के ग्राम पंचायत कपूरनाला के ग्राम पीपलढार में बाड़ी बरेली, जिला रायसेन के निवासी सरदार जोधासिंह अटवाल के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का अवैध उत्खनन किया गया था। इस संदर्भ में वर्ष 2015-16 में मामला दर्ज किया गया था। 2 साल से अधिक समय से लंबित इस प्रकरण पर एसडीएम रोशन राय के द्वारा शनिवार को मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता की धारा 247 / 7 के तहत कार्रवाई करते हुए 32,68,650 रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि वसूल करने के लिए तामिया तहसीदार को निर्देशित किया है।
Created On :   16 Sept 2017 11:51 PM IST