इलाज के लिए मदद मांगने मरीजों को हाथ ठेले में लेकर पहुंचे एसडीएम आफिस

SDM office brought patients in hand cart seeking help for treatment
इलाज के लिए मदद मांगने मरीजों को हाथ ठेले में लेकर पहुंचे एसडीएम आफिस
इलाज के लिए मदद मांगने मरीजों को हाथ ठेले में लेकर पहुंचे एसडीएम आफिस

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना । नागपुर रोड पर ड्रायटेक फैक्टरी के सामने 9 जनवरी को एक सड़क हादसे में शिवदास धुर्वे की मृत्यु हो गई थी। वहीं हरिदास धुर्वे और रामकृष्णा सिंदराम बुरी तरह घायल हो गए थे। ये दोनों घायल मरीज अब आर्थिक तंगी के कारण इलाज को तरस रहे है। बुधवार को उनके परिजन दोनों घायलों को हाथ ठेले में बैठाकर इलाज के लिए मदद मांगने एसडीएम कार्यालय पहुंच गए। 
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में गंभीर घायल  हरिदास, रामकृष्णा और शिवदास को अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया था, यहां शिवदास ने दम तोड़ दिया था, जबकि हरिदास व रामकृष्णा का उपचार जारी था। इलाज के लिए आर्थिक तंगी होने पर हरिदास व रामकृष्णा इलाज पूरा कराए बिना ही अस्पताल से लौट गए। मरीजों की पीड़ा और आर्थिक तंगी देखकर परिजन और परिचितों ने दोनों घायलों को एसडीएम कार्यालय लाकर अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। मरीजों के साथ आए दुर्गेश उईके ने अधिकारियों को बताया कि दोनों घायल आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना उपचार नहीं करा पा रहे । दोनों को हादसे में गहरी चोट आई है, साधारण उपचार से यह ठीक होना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में दोनों के उपचार के लिए शासकीय मदद जरूरी है। गौरतलब है कि 9 जनवरी को होंडा सिटी कार क्रमांक एमएच 01 वायए 169 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए बाइक से जा रहे शिवदास, हरिदास और रामकृष्णा को टक्कर मार दी थी और कार लेकर फरार हो गया था।

Created On :   16 Jan 2020 12:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story