खुदाई में मिला सोना बताकर बेचकर 14 लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपियेां की तलाश

Search for the accused who cheated Rs 14 lakh by selling gold found in excavation
खुदाई में मिला सोना बताकर बेचकर 14 लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपियेां की तलाश
जबलपुर खुदाई में मिला सोना बताकर बेचकर 14 लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपियेां की तलाश

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि मोहम्मद हारून उम्र 57 वर्ष निवासी चांदनी चौक हनुमानताल ने लिखित शिकायत की उसकी  बहोराबाग में टीन की चादरों की दुकान है। दुकान में एक व्यक्ति 30/01/2023 से 01/02/2023 के बीच उसके पास आया और चाँदी का सिक्का दिखाते हुये कहने लगा के बाऊजी मुझे ये सिक्का बैंक से बदलना है क्या यह बदल जाएगा तो उसने कहा मुझे नही पता इसके लिए आपको बैंक मे जाकर पता करना पड़ेगा, उक्त व्यक्ति केा उसने बैंक का पता बता दिया तो वह व्यक्ति चला गया।

2 दिन बाद फिर वही व्यक्ति आया बोला की बाऊजी हम लोग बाहर के हैं किसी के ऊपर भरोसा नही कर सकते इसे आप ही ले लो , उसने लेने से मना किया एवं कहा कि यह सब फालतू काम नही करता तो उक्त व्यक्ति ने कहा आप डरिये नही हम लोग भगवान कसम खा कर कहते है यह चोरी का नही है हम दो भाई है इंदौर में जेसीबी चलाने का कार्य करते हैं और वहां पर एक कच्चा मकान तोड़ते वक्त हमें सिक्के के साथ कुछ पीला पीला भी मिला है हम लोग चाह रहे हैं कि आप वो भी ले लो ताकि हम इसको बेचकर कुछ नया काम चालू कर सकें, उसने कहा यह सब में वह नहीं पड़ता तो उन लोगो ने बोला की भगवान कसम खा के बोल रहे हैं के यह चोरी का नही है, हम लोगों को खुदाई में मिला है तो उसने कहा कि अभी यहां से जाओ और कहीं ट्राई कर लो उसके अगले दिन उक्त व्यक्ति अपने साथ एक व्यक्ति तथा एक महिला को लेकर आया एवं उस व्यक्ति को अपना भाई एवं महिला को अपनी बहन बताया उन लोगो ने उसके दिमाग को बाँध दिया और कहने लगे ये काम आप ही कर सकते हो आपके सिवा किसी पर भरोसा नही है और चार पाँच सोने की चिप्स जिसमे भगवान की मूर्ति बनी थीं को चैक कराने के लिये उसे दिया था।

जिसको उसने चेक कराया तो असली सोना निकला इसके बाद उन लोगो ने कहा कि हमें 20 लाख रुपये दे दो तो उसने कहा 13 लाख दूंगा ऐसा करते करते 15 लाख में सौदा तय हुआ वो लोग बोले कि दिनांक 04/02/2023 को आएंगे जब वह लोग नही आये तो उसने उनसे फोन पर बात की कि क्यो नही आये तो वे बोले की पैमेंट का इंतेजाम करके रखिए हम सोमवार को आते है लेकिन वे सोमवार को न आकर मंगलवार को दोपहर लगभग 12/30 से 01/00 के बीच में आये, उसके पास 6 लाख 50 हजार रूपये का इंतेजाम हो गया था उसने अपने बेटे को उसी दिन 07/02/2023 को बैंक भेज दिया था कि बेटा जाकर अकाउंट मे जितना पैसा हो निकाल लाओ तब तक वे लोग दुकान पर बैठे हुए थे , बेटा बैंक से 7 लाख 50 हजार रूपये निकाल कर लाया जिसे मिलाकर 14 लाख रूपये हो पाए, वे लोग 15 लाख रूपये के इंतेजार मे थे तो उसने कहा मुझे एक घंटे का टाइम दो 1 लाख रुपये और देता हूँ तो वो लोग बोले अभी जितने हुए है उतने ही दे दीजिये बाकी हम कल आकर ले जाएंगे तो उसने उनको 14 लाख रूपये दे दिये और सोने की थैली उनसे ले ली और वो लोग चले गये। उसने दुकान बंद करके सोने को चैक कराया तो पता चला कि सब नकली है। उन व्यक्तियों ने अपने नाम मोहन , रमेश बताये थे।  

शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
 

Created On :   15 March 2023 11:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story