- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वाहन के सभी पार्ट्स खोलकर कबाड़ के...
वाहन के सभी पार्ट्स खोलकर कबाड़ के भाव बेचते थे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। यशोधरा नगर इलाके से चोरी हुई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ही वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करने में मददगार साबित हुई। इस बात पर भले यकीन न हो, लेकिन यह सच है। यह गिरोह दोपहिया वाहन चुराने के बाद उसके सभी पार्ट्स अलग-अलग कर उसे तरह कबाड़ में बेचने का काम करते थे। गिरोह के 4 आरोपियों को यशोधरा नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम सैयद राजीक सैयद गनी (20), वनदेवी नगर चौक, झोपड़पट्टी, मो. हसीम उर्फ गोलू मो. रमजान (27), रिजवान पठान अनवर पठान (20), यशोधरा नगर कब्रस्तान रोड और अब्दुल्ला खान वल्द अब्बास खान (19), प्रवेश नगर, बुद्ध विहार के पास यशोधरा नगर निवासी है। आरोपियों से 31 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। वरिष्ठ थानेदार संजय जाधव के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
यह है मामला
पुलिस के अनुसार कुंदनलाल गुप्ता नगर, धोबी कुआं के पास निवासी अशफाक अहमद अब्दुल रशीद अंसारी (35) ने यशोधरा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, 15 अक्टूबर को उसकी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (एम.एच-49-ए.यू.-4042) खराब हो गई थी, इसलिए यशोधरा नगर में सलमान पानठेले के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर साले की शादी में गया था। 16 अक्टूबर को सुबह मोटरसाइकिल पार्किंग में नहीं थी। उधर अशफाक के साले की मोटरसाइकिल का इंजिन खराब हो गया था। साले ने अपने दोस्त गोलू उर्फ मो. हसीम को फोन किया कि, मेरी मोटरसाइकिल का इंजन खराब हो गया है, कोई पुरानी मोटरसाइकिल का इंजिन आए, तो मुझे लाकर देना। 18 अक्टूबर की शाम को करीब 6.30 बजे गोलू ने अशपाक के साले को फोन कर बताया कि, इंजन की व्यवस्था हो गई है और उसने अशपाक के साले को इंजन लाकर दिया।
ऐसे हुआ पर्दाफाश
अशफाक के साले को गोलू ने सेकंड हैंड इंजिन 4 हजार रुपए में लाकर दिया और जब उस इंजिन का आरसी बुक में नंबर चेक िकया, तो वह इंजिन अशफाक की मोटरसाइकिल का निकला। यही से दोनों को शक हुआ कि, गोलू ने अशफाक की मोटरसाइकिल चुराई है। जब गोलू से पूछा गया कि, इंजन कहां से लाकर दिया है, तो उसने बताया कि, उसने मन्नू से इंजन खरीदकर लाया है।
जब दोनों मन्नू के पास गए, तो मन्नू ने उन्हें बताया कि, उसने इंजन अब्दुल्ला से खरीदकर दिया था। जब अब्दुल्ला से पूछा तो उसने बताया कि, राजिक से इंजन खरीदा था। तब अशफाक ने यशोधरा नगर थाने में पुलिस को जाकर सारी हकीकत बताई। पुलिस ने आरोपी सैयद राजिक गनी, मो. हसीम उर्फ गोलू, रिजवान पठान और अब्दुल्ला खान पर दोपहिया वाहन चोरी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से अशफाक की चोरी हुई मोटरसाइकिल जब्त की, तो उसके सभी पार्ट्स अलग-अलग थे।
Created On :   24 Oct 2021 5:58 PM IST