- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- घोर लापरवाही पर सचिव जवाब दें, लघु...
घोर लापरवाही पर सचिव जवाब दें, लघु सिंचाई और स्वास्थ्य विभाग में अनियमितता
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिले का तीन दिवसीय दौरा कर लौटी विधानमंडल की पंचायत राज कमेटी (पीआरसी) ने लघु सिंचाई और स्वास्थ्य विभाग के सचिव से जवाब-तलब किया है। दौरे में कमेटी ने पूछे सवालों का जिप विभाग प्रमुख संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इस पर कमेटी के अध्यक्ष संजय रायमूलकर ने सचिव को जवाब देने का निर्देश दिया है। सेस फंड के खर्च का मांगा लेखा-जोखा पीआरसी ने साल 2017-2018 में जिला परिषद के सेस फंड से चलाई गई योजनाओं के खर्च का लेखा-जोखा मांगा है। सभी विभागों के अधिकारियों के जवाब दर्ज किए हैं। तत्कालीन अधिकारियों को भी बुलाया गया। अनेक मुद्दों पर कमेटी ने आपत्ति दर्ज की है। स्वास्थ्य विभाग में औषधि खरीदी और लघु सिंचाई विभाग में निविदा प्रक्रिया, किए गए काम और खर्च का तालमेल नहीं बैठने पर कमेटी ने आपत्ति दर्ज की है। दोनों विभाग के प्रमुख से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभाग के सचिवों से जवाब मांगा है।
3 विभागों की विभागीय जांच के आदेश : पीआरसी ने सभी विभागों के कामकाज में पाई गई अनियमितता पर संबंधित विभागों से जवाब मांगा है। लघु सिंचाई, ग्रामीण जलापूर्ति और स्वास्थ्य विभाग के कुछ विषयों की विभागीय आयुक्त से जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। जिप सीईओ को कुछ प्रकरणों की जांच करने व रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश : पीआरसी ने कुही तहसील के शासकीय कामकाज में 1 करोड़ 38 लाख रुपए निधि की अनियमितता की पोल खोली। विविध योजनाओं के क्रियान्वयन में घोर लापरवाही कमेटी के निरीक्षण में सामने आई है। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों को ताकीद देने के साथ गंभीर प्रकरणों में जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देने की जानकारी सूत्रों ने दी है।
Created On :   10 April 2022 6:24 PM IST