पांढुर्ना में आज से धारा-144 लागू, हथियारों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध

Section-144 implemented in Pandhurna from today, ban on display of weapons
पांढुर्ना में आज से धारा-144 लागू, हथियारों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध
कलेक्टर ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश पांढुर्ना में आज से धारा-144 लागू, हथियारों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। 27 अगस्त को आयोजित होने वाले गोटमार मेले को लेकर गुरुवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए। 26 अगस्त सुबह 8 बजे से धारा-144 पांढुर्ना में लागू हो जाएगी। इस दौरान हथियारों के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन द्वारा गुरुवार को गोटमार मेले के आयोजन की तैयारियों का रिव्यू करते हुए मेला स्थल पर साफ-सफाई करवाई।
कलेक्टर श्री सुमन द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों के तहत पांढुर्ना में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के घातक हथियार जैसे चाकू, लोहे की छड़, लाठी, तलवार, भाला, बरछी, फरसा, गंडासा व आग्नेय शस्त्रों, पत्थर, गोफन को लेकर चलना, उनका गोटमार के लिए उपयोग करना और सार्वजनिक प्रदर्शन करना प्रतिबंधित रहेगा। ग्राम सांवरगांव और पांढुर्ना के मध्य स्थित मेला स्थल के पहुंच मार्ग, गुजरी चौक से हनुमंती वार्ड और ग्राम बम्हनी की ओर जाने वाले मार्ग पर मार्ग के दोनों ओर अस्थाई दुकानें लगाया जाना प्रतिबंधित रहेगा। ग्राम सांवरगांव और पांढुर्ना के मध्य स्थित मेला स्थल व मेला स्थल के दोनों ओर के 500 मीटर की परिधि में स्थित पांढुर्णा और सांवरगांव क्षेत्र के अम्बेडकर वार्ड, भवानी वार्ड, अम्बा वार्ड, सुभाष वार्ड, राधाकृष्ण वार्ड व हनुमंती वार्ड में किसी भी प्रकार के पत्थरों के परिवहन, एकत्रीकरण और पत्थर का गोटमार खेल में उपयोग प्रतिबंधित रहेगा । प्रतिबंधात्मक अवधि के दौरान यहां ध्वनि विस्तारक यंत्रों का भी उपयोग नहीं किया जाएगा।
अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
गोटमार मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन ने जिला अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस, आबकारी, स्वास्थ्य विभाग, खनिज विभाग, एमपीईबी के अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए। जो नियमित निगरानी मेला स्थल के आसपास रखेंगे।
ये बनाई व्यवस्था
> 10 एम्बुलेंस यहां खड़ी रहेगी। डॉक्टरों की पांच टीमें यहां मौजूद रहेंगी।
> आबकारी विभाग को अवैध शराब बिक्री को रोकने और शराब दुकानों का स्टॉक चैक करने के निर्देश दिए गए।
> खनिज विभाग को आदेशित किया गया कि वे आसपास पत्थरों के अवैध परिवहन पर नकेल कसे।
> 8 कुशल तैराक यहां तैनात रहेंगे जो  आवश्यक सामग्री के साथ यहां निगरानी रखेंगे।
गोटमार स्थल पर पहुंचे पत्थर
 आगामी 27 अगस्त को होने वाले गोटमार मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है। बैठक लेकर कार्ययोजना बनाने के साथ ही गोटमार खेल स्थल पर सफाई कराई गई और यहां पत्थर भी पहुंच गए हैं। प्रशासन ने भी गोटमार मेले की परंपरा का निर्वहन व्यवस्थित स्वरूप में करने का आव्हान किया है। गोटमार मेले के दौरान खिलाडिय़ों और दर्शकों की सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जा रही है। नदी में पानी अधिक होने से गोताखोर तैनात करने की भी तैयारी की गई है।

Created On :   25 Aug 2022 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story