6 लाख 63 हजार किसानों के खेतों में पहुंचाया खाद-बीज, अमरावती विभाग में सबसे ज्यादा

Seeds and manure transported in the fields of 6 lakh 63 thousand farmers during the Corona period
6 लाख 63 हजार किसानों के खेतों में पहुंचाया खाद-बीज, अमरावती विभाग में सबसे ज्यादा
6 लाख 63 हजार किसानों के खेतों में पहुंचाया खाद-बीज, अमरावती विभाग में सबसे ज्यादा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना काल में खरीफ की फसलों की बुवाई के लिए प्रदेश सरकार के कृषि विभाग ने 6 लाख 63 हजार किसानों के खेतों में बीज और खाद उपलब्ध कराया है। राज्य भर में 1 लाख 97 हजार मीट्रिक टन खाद और 1 लाख 18 हजार क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है। किसानों को 3 लाख 53 हजार कपास के बीज के पैकेज दिए गए हैं। राज्य में सबसे अधिक अमरावती विभाग में 43 हजार 655 कपास बीज के पैकेट किसानों को बांटे गए हैं। रविवार को प्रदेश के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीज और खाद की खरीदी के लिए बाजार में होने वाली भीड़ को टालने के लिए यह फैसला लिया गया है। भुसे ने बताया कि राज्य में 56 हजार 216 किसान समूह कार्यरत हैं। किसान समूहों के माध्यम से किसानों तक बीज और खाद पहुंचाए जा रहे हैं। 

कृषि विभाग के अनुसार शनिवार तक नागपुर विभाग में 2686 किसान समूहों के जरिए 30 हजार 669 किसानों 8431 मीट्रिक टन खाद और 12 हजार 592 क्विंटल बीज दिए गए हैं। अमरावती विभाग में 6221 किसान समूहों के माध्यम से 89 हजार किसानों को 31 हजार 474 मीट्रिक टन खाद और 45 हजार 585 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है। औरंगाबाद विभाग में 3716 किसान समूहों के माध्यम से 63 हजार 963 किसानों को 42 हजार 559 मीट्रिक टन खाद और 7419 क्विंटल बीज मुहैया कराया गया है।

लातूर विभाग में 7949 किसान समूहों की मदद से 84 हजार 776 किसानों को 38 हजार 501 मीट्रिक टन खाद तथा 15 हजार 228 क्विंटल बीज दिए गए हैं। नाशिक विभाग में 8035 किसान समूहों के माध्यम से 1 लाख 46 हजार 252 किसानों को 36 हजार 575 मीट्रिक टन खाद और 14 हजार 511 क्विंटल मुहैया कराई गई है।

कोल्हापुर विभाग में 2766 किसान किसान समूहों के जरिए 45 हजार 111 किसानों को 14 हजार 740 मीट्रिक टन खाद और 4957 क्विंटल बीज उपलब्ध कराई गई है। पुणे विभाग में 18 हजार 181 किसान समूहों के जरिए 1 लाख 17 हजार 635 किसानों को 19 हजार 181 मीट्रिक टन खाद और 6914 क्विंटल बीज दी गई है। ठाणे विभाग में 6662 किसान समूहों के माध्यम से 86 हजार 748 किसानों को 4996 मीट्रिक टन खाद और 10 हजार 230 क्विंटल बीज दी गई है। 

प्रदेश के कृषि विभाग के सचिव एकनाथ डवले ने कहा कि कृषि विभाग के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों के खेतों तक बीज और खाद पहुंचाने का प्रयास है। 

Created On :   14 Jun 2020 12:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story