- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना के प्रकोप को देखकर नई...
कोरोना के प्रकोप को देखकर नई ट्रेनों के संचालन को लेकर रेल प्रशासन पीछे हटा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेल प्रशासन होली पर चलाए जाने वाली स्पेशल गाडिय़ों के संचालन को लेकर कदम पीछे हटा रहा है। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि पमरे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने होली के ठीक पहले यात्रियों की सुविधा के लिए 200 किलोमीटर के भीतर यात्री गाडिय़ाँ चलाने के संकेत दिए थे और यात्री गाडिय़ों को लेकर तैयारियाँ भी की जा रही थीं लेकिन पिछले बीते एक सप्ताह के दौरान मुंबई, नागपुर, पंजाब, इंदौर और भोपाल में कोविड-19 के मामलों के अचानक इजाफा होने के बाद रेल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। वैसे हर साल होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन होता है लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने के कारण रेल प्रशासन होली स्पेशल के बारे में अंतिम निर्णय नहीं ले पा रहा है। यह अलग बात है कि त्योहार के पहले यात्री गाडिय़ों के न चलने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिसका खामियाजा अभी तक यात्रियों को लगभग सभी गाडिय़ों में लंबी वेटिंग के रूप में भोगना पड़ रहा है।
* ***** कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेल प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है, ऐसे में त्योहार के पहले नई और कम दूरी वाली यात्री ट्रेनों का संचालन होगा इस पर अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है।
संजय विश्वास, डीआरएम जबलपुर
Created On :   17 March 2021 2:30 PM IST