280 नायलॉन मांजा की प्लास्टिक चकरी व मालवाहक सहित 3.80 लाख रुपए का माल जब्त

280 नायलॉन मांजा की प्लास्टिक चकरी व मालवाहक सहित 3.80 लाख रुपए का माल जब्त
280 नायलॉन मांजा की प्लास्टिक चकरी व मालवाहक सहित 3.80 लाख रुपए का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रतिबंधित नायलाॅन मांजा के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में फैजल जमील अब्दुल सलीम (34) तहसील, मोहम्मद सलीम अब्दुल सलाम (40) बड़ा ताजबाग गौसिया कॉलोनी सक्करदरा और प्रदीप लारोकर जुनी मंगलवारी निवासी है। इन तीनों आरोपियों से नायलॉन मांजा की 300 से अधिक चकरी व मालवाहक वाहन सहित करीब 3 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 3 ने गुप्त सूचना मिलने पर उक्त दोनों कार्रवाई अलग-अलग स्थानों पर की। 

आरोपी फैजल और मोहम्मद सलीम को गणेशपेठ पुलिस और आरोपी प्रदीप लारोकर को लकड़गंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जाता है कि आरोपी फैजल और मोहम्मद सलीम का इतवारी क्षेत्र के बाटा शोरूम के पास दुकान है। यह सिजनेबल धंधा करते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को शाम करीब 4.30 बजे के दरमियान अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 3 को गुप्त जानकारी मिली कि  गणेशपेठ क्षेत्र में एम्प्रेस माॅल के सामने सार्वजनिक रोड पर आरोपी फैजल व मोहम्मद सलीम अपने मालवाहक वाहन (एमएच 31 डीएस-  2837) में शासन द्वारा प्रतिबंधित नायलाॅन मांजा लाकर उसकी बिक्री करने जा रहा है।

यह सूचना मिलते ही यूनिट में शामिल अधिकारी-कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। यूनिट के कर्मचारियों ने आरोपी फैजल और मोहम्मद सलीम के मालवाहक वाहन से 280 नायलाॅन मांजा की प्लास्टिक चकरियां, जिसमें विविध रंगाें के नायलॉन मांजा लपेटा हुआ था, उसे जब्त किया। इस मांजा की कीमत करीब 1 लाख 64 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने मांजा व मालवाहक वाहन सहित करीब 3,64,000 रुपए का माल जब्त किया। दोनों आरोपियों पर गणेशपेठ थाने में धारा  5, 15 व सहधारा 188 के तहत कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। 

मिली थी गुप्त सूचना
जुनी मंगलवारी लकड़गंज क्षेत्र में की गई। यहां पर रहने वाले प्रदीप लारोकर के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर यूनिट 3 के दस्ते ने उससे करीब 25 नायलॉन मांजा की चकरी सहित 25 हजार रुपए का माल जब्त किया। आरोपी प्रदीप को लकड़गंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। यूनिट 3 के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, सी.टी. मस्के, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रफीक खान, अनिल दुबे, रामचंन्द्र कारेमोरे, प्रशांत लाडे, अनूप शाहू, नायब सिपाही श्याम कडू,  प्रवीन बोराटे, अमित पात्रे ने कार्रवाई में सहयोग किया। 
 

Created On :   14 Jan 2020 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story