- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उमरेड के मलखंभ खिलाड़ियों का...
उमरेड के मलखंभ खिलाड़ियों का विभागीय स्तर पर चयन
डिजिटल डेस्क, उमरेड. जिला स्तरीय शालेय मलखंभ प्रतियोगिता में जीवन विकास विद्यालय के खिलाड़ियों ने सफलता प्राप्त की। वर्धा में 13 दिसंबर को होने वाली विभागीय मलखंभ प्रतियोगिता के लिए विजेता खिलाड़ियों का चयन हुआ। अंडर-14 आयु वर्ग में द्वितीय-आर्यन दहीवले, तृतीय- प्रियांशु नखाते, कवडू भोयर ने 5वां व धीरज बजाज ने 6वां क्रमांक प्राप्त किया। वहीं अंडर-17 आयु वर्ग में द्वितीय- समीर मोंढे, तृतीय- आयुष मुरकुटे, दुर्गेश जोधे ने 5वां व ओम येसनसुरे ने 6वां क्रमांक प्राप्त किया। अंडर-19 आयुवर्ग में नरेश राजूरकर ने 5वां तथा अर्णव झाड़े ने 6वां स्थान हासिल किया। सभी खिलाड़ियों को क्रीड़ा शिक्षक उमेश मोहोड़ का मार्गदर्शन मिला। विजेता खिलाड़ियों का मुख्याध्यापक राजकुमार पांडे, उपमुख्याध्यापक गुंडेराव येवले, उप प्रधानाचार्य नीलिमा कुंजलवार, पर्यवेक्षक दिनेश चुर्हे, दिलीप मोटघरे, खेल शिक्षक पांडुरंग चौधरी, स्वप्निल गवली तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अभिनंदन किया।
Created On :   28 Nov 2022 7:59 PM IST