इंटरनेशनल पेंटिंग एग्जीबिशन में छाई वर्धा के अमित ठोमरे की पेंटिंग

Selection of painting of Amit Thumare for International Paintings Exhibition
इंटरनेशनल पेंटिंग एग्जीबिशन में छाई वर्धा के अमित ठोमरे की पेंटिंग
इंटरनेशनल पेंटिंग एग्जीबिशन में छाई वर्धा के अमित ठोमरे की पेंटिंग

डिजिटल डेस्क,वर्धा। कहते है प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। इसी कहावत को चरितार्थ किया है युवा कलाकार अमित मदन ठोमरे ने। आर्वी के युवा कलाकार अमित मदन ठोमरे की पेंटिंग नीदरलैंड में होने वाली इंटरनेशनल पेंटिंग एग्जीबिशन के लिए चुनी गई है।

गौरतलब है कि इस एग्जीबिशन का आयोजन विश्व व्यापार संगठन तथा विश्व फाइन आर्ट संगठन के सौजन्य से किया गया है। 10 अगस्त से शुरू हुई ये प्रदर्शनी 30 अगस्त तक चलेगी। इस इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन 2017 का आयोजन भारतीय स्वतंत्रता सप्ताह के उपलक्ष्य में किया गया है। ये एग्जीबिशन प्यार, शांति और मानवता पर बेस्ड है। इस एग्जीबिशन का उद्घाटन नीदरलैंड के भारतीय राजदूत मी वेनू राजमोनी और नीदरलैंड के विदेश मंत्री जोरिस गीवन ने किया। एग्जीबिशन में भारत से भी पेंटिंग मंगवाई गईं थीं जिसमें महाराष्ट्र के अमित ठोमरे की पेंटिंग को चुना गया। इस पेंटिंग का नाम धर्मकांटा है जिसे तेलंगाना में बनाया गया था। 21-30 अगस्त तक इंटरनेशनल और भारतीय कलाकारों की पेंटिंग का संयुक्त प्रदर्शन होगा।

Created On :   26 Aug 2017 11:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story