सेल्फी अटेंडेंस का नहीं हो रहा पालन, शिक्षकों का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन

Selfie Attendance system are not followed No registration of teachers
सेल्फी अटेंडेंस का नहीं हो रहा पालन, शिक्षकों का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन
सेल्फी अटेंडेंस का नहीं हो रहा पालन, शिक्षकों का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा/परासिया। परासिया विकासखंड में शिक्षा विभाग द्वारा सेल्फी अटेंडेंस प्रणाली लागू की गई है। लेकिन इस प्रणाली को विकासखंड में पूरी तरह से पालन नहीं हो पा रहा है। अब तक कुछ शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पाया है तो कुछ शिक्षक समय पर अटेंडेंस नहीं लगा पा रहे हैं। विकासखंड में 1373 शिक्षक शिक्षिकाएं हैं जिसमें से लगभग 500 शिक्षकों का सेल्फी एप में रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार 11 दिसंबर से ब्लाक के सभी शासकीय स्कूलों में सेल्फी अटेंडेंस प्रणाली लागू कर दी है। 

अब शिक्षकों को निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचकर स्कूल के सामने सेल्फी लेगी होगी और उसे एप पर अपलोड करना है जिसके बाद शिक्षक की उपस्थिति दर्ज होगी। शाम को स्कूल बंद होने के बाद भी शिक्षकों को यही प्रक्रिया दोहरानी है। यह प्रणाली लागू होने के दो दिन बाद भी विभाग के अधिकांश शिक्षक और कर्मचारियों का सेल्फी एप में रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है और न ही सेल्फी के माध्यम से शाला में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने परासिया विकासखंड शिक्षाा अधिकारी, ब्लाक स्त्रोत समंवयक और संकुल प्राचार्यों को जांच करने के निर्देश जारी किए हैं। जबकि इस प्रणाली को लागू करने का प्रदेश स्तर से कोई आदेश अब तक नहीं आया है। सेल्फी अटेंडेंस प्रणाली में दर्जनों तकनीकी खामियांअधिकांश शिक्षकों के पास जो मोबाईल सेट हैं उनमे सेल्फी एप सपोर्ट नहीं करने की शिकायत सबसे अधिक हो रही है। वहीं कई शिक्षक जो दूसरे स्कूलों और विभागों में अटैच हैं उन्हें भी सेल्फी अटेंडेंस से उपस्थिति दर्ज कराने में परेशानी हो रही है। इस संबंध में शिक्षकों ने बीआरसी और बीईओ को भी अवगत कराया है। प्रणाली की खामियों पर भी कोई ध्यान अब तक नहीं दिया गया है। 

शिक्षकों को मिला है प्रशिक्षण
सेल्फी अटेंडेंस के लिए शासकीय आर्दश स्कूल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था। शिविर में दो शिफ्टों में परासिया ब्लाक के लगभग सभी शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा सेल्फी अटेंडेंस और एप के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। वहीं शिक्षकों ने  भी सेल्फी अटेंडेंस के संबंध में कई कई समस्याएं बताई जिनका निराकरण भी किया गया। 

पूरे प्रदेश में केवल परासिया  में सेल्फी अटेंडेंस
प्रदेश में कहीं भी सेल्फी अटेंडेंस प्रणाली लागू नहीं है और छिंदवाड़ा में भी केवल परसिया को सेल्फी अटेंडेंस के लिए जिला प्रशासन ने चुना है। अब तक  यह बात  सामने नहीं आई है कि आखिर प्रदेश स्तर से इस  मामले में कोई नोटिसीफेकेशन जारी क्यों नही किया गया है। कुछ शिक्षक इस प्रणाली का विरोध जताकर जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षण संचनालय का आदेश भी मांग चुके हैं लेकिन आदेश नहीं दिखाया है।

बुधवार को 708 कर्मचारियों ने दर्ज नही कराई उपस्थित
सेल्फी अटेंडेंस शिक्षकों के  लिए समस्या बन गई है और रोज इस तरह से कई शिक्षक अनुपस्थित दर्शाए जा रहे हैं। बुधवार को भी परासिया विकासखंड में आधे से ज्यादा शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई है। परासिया विकासखंड में  कुल 1373 शिक्षक हैं जिनमें से बुधवार को 11.30 बजे तक 708 शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज नही हो पाई थी। 

Created On :   13 Dec 2017 11:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story