- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कस्तूरचंद पार्क में बनेगा सेल्फी...
कस्तूरचंद पार्क में बनेगा सेल्फी प्वाइंट, सीएम ने किया भूमिपूजन, 11 करोड़ से होगा कायाकल्प

डिजिटल डेस्क, नाागपुर। शहर के मध्य स्थित के.पी.ग्राउंड का शीघ्र ही कायाकल्प होने जा रहा है। उपराजधानी का मध्यवर्ती केंद्र कस्तूरचंद पार्क पर्यटकों की दृष्टि से आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है। शहर का ह्दय स्थल बनाने के लिए यहां सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। सेल्फी प्वाइंट को ‘आई लव नागपुर’ नाम दिया जाएगा। कस्तूरचंद पार्क का सौंदर्यीकरण कर नागरिकों के लिए वॉकिंग ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक साकार किया जाएगा। परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा। 11 करोड़ रुपए की लागत से यह पूरा प्रोजेक्ट बनेगा।
राज्य सरकार ने दिए 5 करोड़ रुपए
राज्य सरकार ने इसके लिए पांच करोड़ रुपए मंजूर भी किए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की अध्यक्षता में इसका भूमिपूजन किया। ऊर्जामंत्री व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महापौर नंदा जिचकार, विधायक सुधाकर देशमुख, स्थायी समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा, सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, विरोधी पक्षनेता तानाजी वनवे, जिलाधिकारी सचिन कुर्वे, मनपा आयुक्त अश्विन मुद्गल, नासुप्र सभापति डॉ. दीपक म्हैसेकर आदि इस मौके पर प्रमुखता से उपस्थित थे।
विद्यार्थियों से मंगाए गए हैं आइडियाज
कस्तूरचंद पार्क सौंदर्यीकरण के लिए स्पर्धा आयोजित की गई थी। विविध आर्किटेक्ट महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अपनी संकल्पना पेश की है। आर्किटेक्चर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पेश किए आइडियाज का चयन किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य अभय पुरोहित और प्रा. केतन किंमतकर के नेतृत्व में डिजाइन पेश की गई थी। कस्तूरचंद पार्क के हेरिटेज महत्व को देखते हुए संपूर्ण हेरिटेज स्ट्रक्चर को स्टील रेलिंग कंपाऊंड से घेरा जाएगा। सबसे ऊंचा ध्वज, नया प्रवेश द्वार, ट्रैक के दोनों ओर वृक्ष, संपूर्ण ट्रैक पर लाइट्स, हेरिटेज स्ट्रक्चर पर रोशनाई, उत्तर और दक्षिण की ओर प्रसाधनगृह, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, मेट्रो की दीवार पर एलईडी स्क्रीन, वाहनतल, बैठने के लिए बेंचेस, छोटे बच्चों के लिए खेलने का एरिया, अशोक स्तंभ, उत्तर और दक्षिण दिशा में सुरक्षा रक्षकों का कक्ष शामिल रहेगा जिससे आने वाले समय में इस पार्क का चेहरा पूरा बदला हुआ नजर आएगा।
Created On :   26 March 2018 1:25 PM IST