- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- वीआईपी ड्यूटी में जाने वाले पुलिस...
वीआईपी ड्यूटी में जाने वाले पुलिस कर्मियों के स्वाव सेंपल जांच के लिए भेजे

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए रविवार को भेजे गए स्वाव सेंपल में से 18 सेंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। राहत की बात यह है कि सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। सोमवार को स्वास्थ्य अमले ने दो पुलिस कर्मियों सहित लगभग 12 लोगों के स्वाव सेंपल जांच के लिए जबलपुर भेजे हैं। रविवार को 18 संदिग्ध मरीजों व अन्य लोगों के स्वाव सेंपल जांच के लिए जबलपुर गए थे। सोमवार को इन सभी सेंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जो नेगेटिव आई है। सोमवार को भी स्वास्थ्य अमले ने 12 सेंपल जांच के लिए भेजे हैं जिसमें संदिग्ध मरीजों के अलावा दो पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन पुलिस कर्मियों की तैनाती पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद के लिए वीआईपी ड्यूटी में की जाएगी। एहतियात के तौर पर पहले ही इन पुलिस कर्मियों की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इन पुलिस कर्मियों को वीआईपी ड्यूटी में लगाया जाएगा। इसके अलावा अन्य संदिग्ध के सेंपल भी जांच के लिए गए हैं। इन सेंपल की जांच रिपोर्ट मंगलवार को मिलेगी।
संक्रमित के संपर्क में आए चार को किया सिगोंड़ी शिफ्ट
सिवनी के कारीरात में निकले कोरोना पॉजिटिव मजदूर के संपर्क में आए जिले के हर्रई निवासी चार मजदूरों को सोमवार को सिंगोड़ी क्वारेंटाइन सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है। इन मजदूरों में फिलहाल कोराना के कोई भी लक्ष्ण नही हैं। इन मजदूरों को 7 दिन पूरे होने के बाद सेंपल लिए जाएंगे और जांच के लिए भेजे जाएंगे।
सुकमा छत्तीसगढ़ से आए ग्रामीण का शेल्टर होम में बिगड़ा स्वास्थ्य
पटपड़ा/परासिया। लॉक डाउन के दौरान छत्तीसगढ़ के सुकमा क्षेत्र से छह दिन पहले आए पटपड़ा पंचायत के गांव धानापुरा निवासी ग्रामीण मजदूर को कन्हरगांव शेल्टर होम में रखा गया था। रविवार शाम को अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। उसे सिर में दर्द और बुखार की शिकायत थी, सोमवार सुबह छिंदवाड़ा अस्पताल भेजा गया।
Created On :   26 May 2020 7:32 PM IST