वरिष्ठ अभिनेता रमेश देव ने मराठी और हिंदी फिल्मों में निभाए थे कई किरदार

Senior actor Ramesh Dev played many characters in Marathi and Hindi films
वरिष्ठ अभिनेता रमेश देव ने मराठी और हिंदी फिल्मों में निभाए थे कई किरदार
निधन वरिष्ठ अभिनेता रमेश देव ने मराठी और हिंदी फिल्मों में निभाए थे कई किरदार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वरिष्ठ अभिनेता रमेश देव का हार्ट अटैक से निधन हो गया। बुधवार को उन्होंने 93 साल की आयु में अंतिम सांस ली। देव का इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने चार दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। उनका जन्म 30 जनवरी 1929 को कोल्हापुर में हुआ था। देव ने मराठी और हिंदी फिल्मों में कई यादगार अभिनय किए हैं। देव ने फिल्मों के अलावा कई टीवी धारावाहिक और नाटक का निर्माण किया था। उनकी पहली हिंदी फिल्म आरती थी। उन्होंने अपनी पत्नी अभिनेत्री सीमा देव के साथ भी कई हिट फिल्में दी थीं। 

Created On :   3 Feb 2022 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story