Mumbai News: शौर्य को सलाम - सेना की वीरता पर पहले भी बनाई जा चुकी हैं कई फिल्में

शौर्य को सलाम - सेना की वीरता पर पहले भी बनाई जा चुकी हैं कई फिल्में
  • नए आवेदन स्वीकार नहीं कर रही है इम्पा
  • महीना भर में होता है टाइटल पर फैसला
  • बालीवुड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की होड़, इंपा को मिल चुके हैं 40 आवेदन

Mumbai News. नीतू सिंह। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड में होड़ शुरू हो गई है। सेना के शौर्य की यह कहानी रूपहले पर्दे पर फिल्म निर्माता उतारना चाहते हैं। यह शीर्षक (टाइटल) हासिल करने के लिए लगभग 40 आवेदन इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (इम्पा) को मिल चुके हैं। दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में इम्पा सचिव अनिल नागरथ ने इसकी पुष्टि की है। दिलचस्प यह कि टाइटल किसी एक को ही मिलेगा। यह नाम किस की झोली में आता है, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इम्पा अब नए आवेदन स्वीकार नहीं कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को तड़के सुरक्षा बलों ने एयरस्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों को ध्वस्त किया था। वैसे भारतीय सुरक्षा बलों की वीरता को लेकर बॉलीवुड में पहले भी कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं।

7 मई सुबह से ही मिलन लगे आवेदन

इम्पा सचिव नागरथ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए 7 मई की सुबह से ही हमें आवेदन मिल रहे हैं। इतनी ज्यादा अर्जी की उम्मीद हमें नहीं थी। इससे पहले चर्चित विषयों पर अधिकतम 22 से 25 आवेदन मिले थे। लेकिन यह मामला बड़ा है। पूरी दुनिया की इस पर नजर है। इसलिए हर कोई इस विषय पर फिल्म बनाना चाहता है। कुछ निर्माता वेब सीरीज के लिए यह टाइटल लेना चाहते हैं।

‘पहले आओ-पहले पाओ’ नियम

नागरथ ने बताया कि इम्पा का नियम है- जो पहले आवेदन देगा, उसे टाइटल मिलेगा। यानी पहले आओ-पहले पाओ। उन्होंने कहा कि आवेदकों ने अलग-अलग नाम सुझाए हैं। मसलन- ऑपरेशन सिंदूर, मिशन सिन्दूर और पहलगाम आदि। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के लिए 12 से 14 आवेदन मिले हैं। अब हम नया आवेदन नहीं ले रहे हैं।

समिति लेती है फैसला

यह नाम किसे मिलेगा, यह फैसला इम्पा की समिति करती है। मुंबई में 4 और देश भर में 22 प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन हैं। हम सबके पास इन आवेदनों की सूची भेजते हैं। उनका जवाब मिलने के बाद ही हम टाइटल देते हैं। यदि किसी निर्माता ने इम्पा की मंजूरी के बिना फिल्म बनाई तो वह सेंसर बोर्ड में फिल्म के लिए आवेदन नहीं कर सकता है। टाइटल पंजीकरण में अमूमन एक महीने का समय लगता है। तत्काल आवेदन पर फैसला हम 10 दिन में करते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर की अहमियत

जम्मू व कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 बेकसूर पर्यटकों और स्थानीय लोगों की हत्या का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को तड़के शुरू हुआ। इसके तहत 24 मिसाइलों से नौ आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए। इनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने भी शामिल थे। हमले में तकरीबन 100 आतंकी मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं।

Created On :   9 May 2025 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story