- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीमा पर तनाव के बाद सुरक्षा...
Mumbai News: सीमा पर तनाव के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अजित और पंकजा को हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने से रोका

- अजित ने सड़क मार्ग से की यात्रा जबकि पंकजा ने दौरा रद्द किया
- अजित पवार और पंकजा मुंडे को हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने से रोका
Mumbai News. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इस कद्र बढ़ गया है कि दोनों ही देशों के बीच ड्रोन से हमले तेज हो गए हैं। इस तनाव का असर अब महाराष्ट्र में उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे की हेलीकॉप्टर उड़ान को सुरक्षा एजेंसियों ने इजाजत देने से इनकार कर दिया। सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर अजित और पंकजा के हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई। जिसकी वजह से अजित को जहां सड़क मार्ग से दौरा करना पड़ा, जबकि पंकजा ने अपना कार्यक्रम ही रद्द कर दिया।
अजित और पंकजा का कैसे हुआ दौरा रद्द?
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के एक करीबी नेता ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि शुक्रवार सुबह अजित सातारा से मुंबई के लिए हेलीकॉप्टर से निकलने वाले थे। सातारा में हेलीपैड पर अजित पवार का हेलीकॉप्टर उनका इंतजार कर रहा था। लेकिन मुंबई से सुरक्षा एजेंसियों ने अजित के हेलीकॉप्टर को उड़ने की इजाजत देने से इनकार कर दिया। इसके पीछे की वजह पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले की जानकारी बताया गया। यही कारण रहा कि अजित को सातारा से मुंबई सड़क रास्ते से सफर करना पड़ा। राज्य सरकार में पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे को मुंबई से पुणे और फिर नाशिक हेलीकॉप्टर से सफर करना था। मुंबई पवन हंस पर हेलीकॉप्टर पकड़ने के लिए पंकजा मुंडे घर से निकल भी गईं थी लेकिन बीच रास्ते में सुरक्षा अधिकारियों ने पंकजा की मुंबई से पुणे की हेलीकॉप्टर उड़ान पर रोक लगा दी। पंकजा ने जब इसका कारण अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान पिछले दो दिनों से जिस तरह से ड्रोन हमले कर रहा है, इसी को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से इजाजत नहीं दी जा सकती। चूंकि पंकजा मुंडे को कार्यक्रम में दोपहर तक पहुंचना था लेकिन हेलीकॉप्टर उड़ान को इजाजत नहीं मिलने से उन्होंने अपना पुणे और नाशिक का दौरा ही रद्द कर दिया।
दरअसल गुरुवार रात से ही पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई राज्यों की सीमाओं पर ड्रोन और रॉकेट लांचर से हमले किए गए थे। जिसके बाद केंद्र सरकार ने देश भर के करीब दो दर्जन से ज्यादा हवाई अड्डों से उड़ानों पर रोक लगा दी थी। महाराष्ट्र गृह विभाग के एक अधिकारी के अनुसार मुंबई से पुणे और नागपुर के बीच हेलीकॉप्टर की उड़ानों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सतर्कता के साथ इजाजत देने की बात कही थी। लेकिन शुक्रवार को राज्य सरकार और खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद अजित पवार और पंकजा मुंडे की हेलीकॉप्टर उड़ान को इजाजत नहीं दी।
Created On :   9 May 2025 9:55 PM IST