- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा :...
सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा : रितिका-सिमरन की जोड़ी फाइनल में, 2-1 से किया पराजित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ लातुर के दयानंद कॉलेज के इंडोर हॉल में आयोजित राज्य सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा के महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल मैच में भारी उलटफेर करते हुए नागपुर की रितिका ठक्कर और ठाणे की सिमरन सिंघी की जोड़ी ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल मैच में रितिका-सिमरन की जोड़ी ने नागपुर की मृण्मयी सावजी और मानसी गाडगिल की शीर्ष वरीय जोड़ी को 2-1 से पराजित कर दिया।
फाइनल में नेहा पंडित व श्रृुति मुंदड़ा से होगा मुकाबला
फाइनल में अब रितिका-सिमरन का मुकाबला नेहा पंडित और श्रुति मुंदड़ा की जोड़ी से होगा। नेहा और श्रुति ने महिला युगल के दूसरे सेमीफाइनल मैच में अक्षया वरंग और कल्पिता सावंत की द्वितीय वरीयता प्राप्त जोड़ी को 2-1 से शिकस्त देकर फाइनल में खेलने का अधिकार प्राप्त किया। हालांकि पुरुष युगल में नागपुर के सौरभ केरहलकर और अनिरुद्ध मायेकर की जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उपराजधानी की उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी रितिका ने मौजूदा सत्र में युगल वर्ग में अपनी लय को कायम रखते हुए सीनियर वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। रितिका और श्रुृति जब मैदान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही थी उस समय युवाओं में भारी जोश दिखाई दे रहा था। उपस्थित उनका उत्साह बढ़ा रहे थे।
दोनों की जोड़ी ने की शारदार वापसी
रितिका और सिमरन की जोड़ी ने पहला गेम 17-21 से गंवाने के बाद न केवल शानदार वापसी की, बल्कि अगले दोनों गेम को 21-15, 21-15 से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में नेहा और श्रुति ने अक्षया और कल्पिता को 16-21, 21-16, 21-14 से हरा दिया। गुरुवार को खेले गए महिला एकल के सेमीफाइनल मैच में श्रुति मंदड़ा ने मृण्मयी सावजी को 21-19, 22-20 से परास्त कर दिया। वहीं द्वितीय वरीय नेहा पंडित ने रेवती देवस्थले को 12-21, 21-18, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। स्पर्धा के पुरुष युगल के सेमीफाइनल मैच में खिताबी दावेदार दीप रामभिया और प्रतीम रनाडे की जोड़ी ने अनिरुद्ध मायेकर और सौरभ केरहलकर की जोड़ी को 18-21, 21-16, 21-15 से पराजित कर दिया।
Created On :   24 Aug 2018 1:12 PM IST