- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दोस्त से मिलने गए छात्र का शव जंगल...
दोस्त से मिलने गए छात्र का शव जंगल में मिलने से सनसनी, हत्या का संदेह

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। घर से शनिवार दोपहर दोस्त से मिलने निकले एक ग्यारहवीं कक्षा के छात्र का शव रविवार को बोरपानी के जंगल में मिला। बालक के सिर और गले में गहरे घाव मिले है। जिससे हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता। अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या कर शव जंगल में फेंका गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह बोरपानी और मर्राम के बीच जंगल में एक बालक के शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर बालक के पास एक मोबाइल मिला था जो स्वीच ऑफ था। मोबाइल ऑन करते ही उसके परिजनों के फोन आने लगे। बात करने पर पता चला कि शव 17 वर्षीय रोहित पिता सुधीर हजारे का है। शहर के एक निजी स्कूली में ग्यारहवीं की पढ़ाई कर रहा रोहित शनिवार दोपहर को अपने दोस्त से मिलने घर से निकला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
रात 9 बजे आखिरी बार मां से बात हुई-
रोहित के परिजनों ने बताया कि शनिवार दोपहर से निकले रोहित से मोबाइल पर आखिरी बात रात लगभग 9 बजे हुई थी। मोबाइल पर मां और मामा से बात कर रोहित ने जल्द लौटने की बात कही थी। रात दस बजे तक जब रोहित घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे दोबारा फोन किया। लेकिन उसका मोबाइल बंद आने लगा।
मोबाइल ऑन होते ही घनघनाने लगे फोन-
मृतक की तलाशी के दौरान पुलिस को एक मोबाइल मिला था। मोबाइल ऑन करते ही रोहित के परिजनों के मोबाइल आने शुरू हो गए। रातभर से रोहित की तलाश कर रहे परिजनों को पुलिस ने जैसे ही उसके शव मिलने की सूचना दी, सभी सक्ते में आ गए।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर कर रहे जांच-
पुलिस टीम घटना स्थल पर शनिवार रात से रविवार सुबह तक एक्टिव मोबाइल नम्बरों की जानकारी जुटा रही है। संभावना जताई जा रही है कि रोहित की हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामला सुलझाने पुलिस टीम प्रयास कर रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
बोरपानी और मुर्राम के बीच जंगल में बालक का शव मिला है। सिर व गले में चोट के निशान से हत्या का संदेह बना हुआ है। मर्ग कायम कर लिया गया है। शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
- गोपाल घासले, टीआई मोहगांव
Created On :   22 Dec 2019 11:13 PM IST