किसनलाल के दो रिश्तेदारों समेत दस के भेजे सेम्पल, 6 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

Sent samples of ten, including two relatives of Kishanlal, investigation report of 6 suspects came negative
किसनलाल के दो रिश्तेदारों समेत दस के भेजे सेम्पल, 6 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
किसनलाल के दो रिश्तेदारों समेत दस के भेजे सेम्पल, 6 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना पॉजिटिव किसनलाल के संपर्क में आने वाले तामिया के दो रिश्तेदार समेत दस लोगों के ब्लड सेंपल शनिवार को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए है। वहीं राहत की बात है कि शुक्रवार को भेजे गए सेंपल में से छह संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शनिवार को तामिया के दो लोगों के अलावा चार नर्सिंग स्टाफ, परासिया की एक महिला डॉक्टर, आनंद हॉस्पिटल के एक डॉक्टर, विदेश से लौटे एक युवक समेत एक अन्य का ब्लड सेंपल लिया गया है। ब्लड सेंपल जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट रविवार को आएगी। बताया जा रहा है कि तामिया के दोनों शख्स किसनलाल के रिश्तेदार है। किसनलाल जब गुलाबरा अपनी बहन के घर आया था तब वे लोग उससे मिले थे। एहतियात के तौर पर प्रबंधन ने उनका सेंपल भी जांच के लिए भेजा है।
आज 22 लोगों के लेंगे ब्लड सेंपल-
मृतक किसनलाल की माल्हनवाड़ा निवासी बहन और बहनोई की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य अमले ने दंपती के संपर्क में आने वाले 22 लोगों को कन्या शिक्षा परिसर लाकर क्वारेंटाइन किया था। विभाग के मुताबिक क्वारेंटाइन किए गए लोगों के रविवार को ब्लड सेंपल लिए जाएंगे। जिन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगे।
संवेदनशील क्षेत्रों में दवा का वितरण-
सीएमएचओ ने बताया कि गुलाबरा, माल्हनवाड़ा, इमलीखेड़ा, कपरवाड़ी, धगडिय़ा, झिरलिंगा और केवलारी के संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन का वितरण किया जा रहा है। यह दवा गर्भवती महिलाओं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और शुगर,बीपी, हार्ट के मरीजों को छोड़कर शेष अन्य लोगों को दी जा रही है। इनमें भी पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोग ही शामिल रहेंगे।

Created On :   11 April 2020 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story