नागपुर में अलग-अलग हादसे : नाले में गिरी कार चकनाचूर बाल-बाल बचे दंपति, खेलते वक्त चोट लगने से मासूम की मौत

Separate accidents in Nagpur: car collapsed and fell in a drain
नागपुर में अलग-अलग हादसे : नाले में गिरी कार चकनाचूर बाल-बाल बचे दंपति, खेलते वक्त चोट लगने से मासूम की मौत
नागपुर में अलग-अलग हादसे : नाले में गिरी कार चकनाचूर बाल-बाल बचे दंपति, खेलते वक्त चोट लगने से मासूम की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नरेंद्र नगर के पास यू टर्न लेते समय एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। कार में सवार एक दंपति बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोट आई है। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर नागपुर निवासी भारत रवींद्र रेड्डी (30) रेलवे कर्मचारी हैं। शुक्रवार की रात वह पत्नी के साथ अपने चाचा के घर रविनगर गए थे। भोजन करने के बाद कार (क्रमांक एमएच 31 ई के - 5297) से घर लौट रहे थे। नरेंद्र नगर पुलिया के पास यू टर्न लेते समय गति तेज होने के कारण कार को नियंत्रित नहीं कर पाए और कार नाले में जा गिरी। रात करीब 2 बजे यह हादसा हुआ था। कार नाले की सुरक्षा दीवार से जोर से टकराई। आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। रेड्डी दंपति को नाले में गिरी कार से बाहर निकाला गया। हादसे में उनकी कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन भारत रेड्डी और उनकी पत्नी को ज्यादा चोटें नहीं आईं। शनिवार की सुबह क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को नाले से बाहर निकाला गया। बेलतरोड़ी के थानेदार विजय आकोत ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। कार में सवार रेड्डी दंपति बाल-बाल बच गए। घटनास्थल को लेकर तीन थानों की पुलिस उलझी : सूत्रों के अनुसार, कार नाले में गिरने के बाद घटनास्थल को लेकर अजनी, बेलतरोड़ी और धंतोली थाने की पुलिस उलझ गई थी। पता नहीं चल पा रहा था कि घटनास्थल इन तीनों थानाें में से किसके क्षेत्र में आ रहा है। अंत में बेलतरोड़ी थाना में घटनास्थल होने का रिकार्ड थाने के रजिस्टर में दर्ज किया गया। खबर लिखे जाने तक बेलतरोड़ी थाने के रजिस्टर में सिर्फ हादसे की इंट्री की गई थी। 

काटोल नाके पर डिवाइडर से टकराई कार, बाल-बाल बचा सवार 

उधर काटोल नाका से वाड़ी की और जा रही एक कार शनिवार सुबह 11 बजे के दौरान सांदीपनि स्कूल के पास रिंग रोड पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार (क्रमांक एमएच 31 एफए 3320) एक महिला चला रही थी।  उसमें दो महिलाएं, एक पुरुष व दो बच्चे सवार थे। एक बाइक के सामने आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा भिड़ी। कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। बाइक सवार को भी चोटें आईं। हादसा गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुआ।

ट्रक ने साइकिल चालक को कुचला

वहीं मानकापुर थानांतर्गत रविवार को भीषण सड़क हादसे में ट्रक ने साइकिल चालक को कुचल दिया। उसकी मौत हो गई।  प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है। गंगा नगर झोपड़पट्टी निवासी चंदनलाल टेकाम (45) मजदूरी करता था। शनिवार को दोपहर तीन से साढ़े तीन बजे के दौरान चंदनलाल साइकिल से अपने काम पर जा रहा था। इस दौरान गोरेवाड़ा चौक से मानकापुर चौक के बीच ट्रक क्र.-सी.जी.-04-जे.सी.-7702 के चालक शेरसिंह समशेरसिंह छत्तीसगढ़ निवासी ने अपना ट्रक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए चंदनलाल को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से चंदनलाल ने जगह पर ही दमतोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया

खेलते वक्त बालक गेट से गिरा सिर में चोट लगने से मौत

वहीं खेलते समय मासूम बालक गेट से गिर गया, इससे उसकी मौत हो गई। वाठोडा थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। आराधना नगर स्थित मयूरपेठ निवासी मनीष भगत नामक व्यक्ति का दो वर्षीय पुत्र जिवांश गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे घर के मुख्य द्वार पर लोहे के गेट पर खड़ा होकर खेल रहा था। वह गेट पर चढ़कर गेट को हिल्ला रहा था। इस समय जिवांश का नियंत्रण छूट गया और वह सिर के बल आंगन में गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे तत्काल मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां जिवंाश ने दम तोड़ दिया। 

शॉर्ट-सर्किट से सॉ मिल खाक

बीती रात हरिहर मंदिर के पास शार्ट-सर्किट से सॉ मिल में भीषण आग लग गई। इस घटना से परिसर में अन्य सॉ मिल होने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। दमकल के दो वाहनों ने आग पर काबू पाया। हरिहर मंदिर के पास मोहनसिंह ओसान की सिंह टिंबर मार्ट नाम से सॉ मिल है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात ढाई बजे सॉ मिल में आग लगी। आग सॉ मिल के दफ्तर में शार्ट-सर्किट होने से लगी। आग से दफ्तर में रखी महत्चपूर्ण फाइलें, एसी, कम्प्यूटर, सागवन का माल जल गया। आग का फैलाव तेज होने से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। इस बीच सूचना मिलते ही लकड़गंज दमकल केंद्र के दो वाहन मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। 
 

 


 

Created On :   8 Nov 2020 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story