पट्‌टा वितरण के लिए मनपा में बनेगा अलग सेल

Separate cell will be set up in NMC for the lease distribution
पट्‌टा वितरण के लिए मनपा में बनेगा अलग सेल
पट्‌टा वितरण के लिए मनपा में बनेगा अलग सेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। झोपड़पट्टीवासियों को मालकी पट्टा वितरण की प्रक्रिया और सरल बनाने के लिए अब मनपा में अलग से सेल तैयार किया जाएगा। सेल सिर्फ मालकी पट्टा वितरण का काम करेगा। इस संबंध में आयुक्त अविनाश बांगर से चर्चा की गई है। यह जानकारी साझा करते हुए सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी ने पत्रकारों को बताया कि, सेल बनने के बाद मालकी पट्टा वितरण का काम और आसान हो जाएगा। 

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी पट्टों को मंजूर
श्री जोशी ने बताया कि, राज्य सरकार के नए जीआर से झोपड़पट्टी धारकों को और बड़ी राहत मिली है। पहले 2011 तक बसे लोगों को ही पट्टों का लाभ मिला था। नये जीआर से इसमें 50% लाभार्थियों की बढ़ोतरी होगी। विशेष यह कि, कलेक्टर, एसएलआर समेत 3 लोगों की एक कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ही अब मालकी पट्टों को मंजूर करेगी। राज्य सरकार के पास जाना नहीं पड़ेगा। झोपड़पट्टी धारक को सिर्फ वोटर आईडी कार्ड, इलेक्ट्रिक बिल, आधार कार्ड और संपत्ति कर भुगतान की रसीद देनी होगी। इसमें भी शास्ती कर माफ करने का निर्णय आयुक्त स्तर पर होने की जानकारी दी गई। उन्होंने ने बताया कि, फिलहाल रविवार 16 दिसंबर को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम नागपुर में मालकी पट्टा वितरण समारोह रखा गया है।

मुख्यमंत्री करेंगे पट्‌टों का वितरण
जाटतरोडी रोड, टिंबर मार्केट में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री फडणवीस मालकी पट्टों का वितरण करेंगे। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महापौर नंदा जिचकार प्रमुख अतिथि रहेंगे। इस दौरान करीब 9 झोपड़पट्टियों को यानी रामबाग, सरस्वती नगर, फकीरा वाड़ी, जाटतरोड़ी, कुंदनलाल गुप्ता वाचनालय के पीछे स्थित बस्ती, बोरकर नगर, बसोड़ा मोहल्ला झोपड़पट्टी, काफला बस्ती, इमामवाड़ा-2 झोपड़पट्टी में पट्टों का वितरण किया जाएगा। इन झोपड़पट्टियों में करीब 1500 लाभार्थी हैं। सरस्वती नगर, फकीरा नगर के 173 लोगों की रजिस्ट्री हो गई है। 500 स्क्वे. फीट क्षेत्र से कम वालों को किसी तरह का शुल्क नहीं है। ज्यादा क्षेत्र वालों को रेडीरेक्नर अनुसार शुल्क देना होगा। श्री जोशी ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन्होंने आवेदन किया है, उन्हीं लोगों को मालकी पट्टे का वितरण किया जाएगा, जिन्होंने आवेदन नहीं किया वे अभी भी कर सकते हैं। 

सिंधी कॉलोनी खामला में भी होगा वितरण 
श्री जोशी ने बताया कि, सिंधी कॉलोनी, खामला में भी स्थानीय निवासियों को मालकी पट्टों का वितरण किया जाएगा। अब तक वहां 800 में से 123 लोगों की सेल डीड हो चुकी है। सेल डीड के बाद संबंधित लाभार्थी इसे आगामी 10 साल तक बेच नहीं सकेगा। उसे पुनर्निमाण करना है, तो वह तुरंत कर सकता है। 

ये काम भी तेजी से पूरा करें
उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को पानी देने के साथ ही जानवरों को भी पानी व चारे की व्यवस्था करनी है। पाइप लाइन व दुरुस्ती का काम समय पूर्व पूरा हो, इसलिए टेंडर प्रक्रिया की समयावधि कम की गई है। फरवरी 2019 से इन गांवों में जलापूर्ति हो, इस हिसाब से नियोजन करना है। जानवरों को चारे की कमी नहीं होनी चाहिए। पांधन रास्ते का काम भी तेजी से पूरा किया जाए। स्कूलों की सुरक्षा दीवार का काम भी तेजी से पूरा हो। 

प्रारंभ में जिलाधीश अश्विन मुद्गल ने केंद्र सरकार के निकष के अनुसार कलमेश्वर, काटोल व नरखेड तहसील के 450 गांव व राज्य सरकार के निकष के तहत 8 राजस्व मंडल के 268 गांव सूखाग्रस्त होने की जानकारी दी। इन गांवों में जरूरी उपाय योजना पर अमल शुरू हो गया है। 

बैठक में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विभागीय आयुक्त डा. संजीवकुमार, जिलाधीश अश्विन मुद्गल, राजस्व, सहकार, कृषि, जलापूर्ति व स्वच्छता, जलसंपदा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   15 Dec 2018 4:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story