एसटी बस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को मिलेगी 50 हजार रुपए की मदद 

Seriously injured passengers will get 50 thousand rupees help in ST bus accident
एसटी बस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को मिलेगी 50 हजार रुपए की मदद 
फैसला एसटी बस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को मिलेगी 50 हजार रुपए की मदद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोलापुर- गाणगापुर एसटी बस की अक्कलकोट के पास हुए हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए यात्रियों को 50-50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गंभीर जख्मियों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से प्रत्येक 50 हजार रुपए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। रविवार को सुबह करीब 11 बजे अक्कलकोट के मैदर्गी रोड के बाइपास पर बस पलट गई। जिसमें एसटी बस सवार लगभग 30 यात्री घायल हुए हैं। जिसमें से अधिकांश घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। जबकि 6 घायलों का इलाज जिला सरकारी अस्पताल में शुरू है। मुख्यमंत्री ने जख्मी यात्रियों का इलाज सरकारी खर्च से करने के निर्देश दिए हैं। जिन यात्रियों का फ्रैक्चर हुआ और ऐसे गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से 50 हजार रुपए की मदद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायल यात्रियों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत भी की है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से अच्छी इलाज सुविधा प्रदान की जाएगी। वहीं अक्कलकोट सीट से भाजपा विधायक सचिन कल्याणशेट्टी और सोलापुर के जिलाधिकारी मिलिंद शंभरकर ने जिला अस्पताल में जाकर घायलों की स्थिति के बारें में जानकारी हासिल की। 
 

Created On :   24 July 2022 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story