- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच डाले 47...
फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच डाले 47 वाहन, सेल्स मैनेजर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. एक फायनांस कंपनी के साथ 33 लाख की धोखाधडी करने वाले सेल्स प्रबंधक सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में कंपनी के सेल्स प्रबंधक शानू बाबूलाल राठाेड़ (23), यशोधरा नगर, स्नेहा धार्मिक (31), टिमकी, इमरान हसन (30), उप्पलवाड़ी, माजरी, जावेद शेख (35) महल और प्रशांत पद्माकर (30), उप्पलवाडी, माजरी निवासी शामिल हैं। प्रताप नगर पुलिस ने आरोपी शानू राठोड़ को गिरफ्तार किया है। शानू को न्यायालय ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार 47 वाहनों को बेच डाला। किस्त नहीं आने पर मामला उजागर हो गया। इस मामले में फायनांस कंपनी के संचालक निमश ब्रिजमोहन लद्दड़ (45) ने प्रताप नगर थाने में शिकायत की है।
आरोपियों में एक महिला अधिकारी पुलिस के अनुसार प्लॉट क्र.-203, फ्लैट क्र.-246, राधाकृष्ण रेजीडेंसी, बजाज नगर निवासी निमश लद्दड़ ने पुलिस को बताया कि, उनकी प्रताप नगर क्षेत्र में हिंगना रोड पर लोक सुविधा लिमिटेड नामक फायनांस कंपनी है। कंपनी में शानू राठोड़ सेल्स प्रबंधक, स्नेहा धार्मिक बिक्री व फाइनेंस अधिकारी के पद पर कार्य करते थे। आरोपियों ने आरोपी इमरान हसन, जावेद शेख और प्रशांत पद्माकर के साथ मिलकर कंपनी के साथ धोखाधड़ी की।
वाहनों की कीमत 33 लाख
आरोपियों ने 15 नवंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच फर्जी दस्तावेज के आधार 47 वाहनों को फायनांस कर दिया, जिसमें दोपहियां और तीन पहियां वाहन शामिल हैं। इन वाहनों की कुल कीमत 33 लाख बताई गई है। आरोपियों द्वारा फाइनांस किए गए वाहनों की किस्त नहीं आने पर जब रिकवरी अधिकारी वाहन खरीदने वालों के ठिकाने पर पहुंचे, तो उनका ठिकाना नहीं मिलने पर इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ। पुलिस
ने सेल्स प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया।
पैनकार्ड, आधारकार्ड व अन्य दस्तावेज कहां से आए
पुलिस निरीक्षक विद्या जाधव ने बताया कि, मामला दर्ज किए करने के बाद गिरफ्तार आरोपी शानू से पूछताछ की जा रही है कि, आखिर उसके पास लोगों के पैनकार्ड, आधारकार्ड, बैंक पासबुक व अन्य फर्जी दस्तावेज कहां से आए। आरोपियों ने इन्हीं फर्जी दस्तावेज को लगाकर फाइनेंस कंपनी से वाहनों को फाइनेंस किया।
Created On :   18 Feb 2022 5:15 PM IST