- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के दौरान...
17 सितंबर से 2 अक्टूबर के दौरान चलाया जाएगा सेवा सप्ताह
डिजिटल डेस्क, वर्धा. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की ओर से संपूर्ण जिलेभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के दरम्यान व्यापक पैमाने पर सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस दौरान सभी शासकीय विभाग अपने पास के विविध योजनाओं का लाभ लाभर्थियों को दिलवाया जाएगा। जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने मंगलवार को सभी विभागों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक लेकर पखवाड़े की रूपरेखा व विभागों द्वारा निभाए जाने वाले दायित्वों की जानकारी दी। इस समय सांसद रामदास तड़स, विधायक डॉ. पंकज भोयर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सचिन ओम्बासे, जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलक, उपवन संरक्षक राकेश शेपट, निवासी उपजिलाधिकारी अर्चना मोरे, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, जिला नियोजन अधिकारी राजीव कलमकर, उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। विविध विभागों की सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए सभी विभागों को नियोजन कर 12 सितंबर तक प्रारूप जिला प्रशासन के पास पेश करना है। इस पखवाड़े के लिए निवासी उपजिलाधिकारी अर्चना मोरे का चयन नोडल अधिकारी के रूप में किया गया है।
साथ ही हर विभाग कोे भी इस के लिए विभागस्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने की सूचना जिलाधिकारी ने सभी विभाग प्रमुखों को दी है।
इस समय सांसद रामदास तड़स ने कहा कि वर्धा जिला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि है। जिले में सरकारी योजाएं सही लाभार्थियों तक इस पखवाड़े के माध्यम से पहुंचनी चाहिए।
विधायक पंकज भोयर ने सेवा पखवाड़ा मनाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र दिया था। यह अत्यंत जनोपयोगी उपक्रम होने के कारण प्रशासन ने यह पखवाड़ा चलाने का निर्णय लिया है। इस अवधि में अधिक से अधिका योजना लोगों तक पहुंचनी चाहिए। लाभार्थियों के आवेदन स्वीकार कर 2 अक्टूबर के पूर्व समाधान कर इस उपक्रम में अच्छा आदर्श निर्माण करने की बात इस समय विधायक भोयर ने कही। ।
उत्कृष्ट अधिकारियों का होगा सत्कार
पखवाड़े के दौरान सभी शासकीय विभागों को उनके पास मौजूद योजना को बड़े पैमाने पर चलाना है। इस अभियान में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी का 2 अक्टूबर को आयोजित मुख्य समारोह में सत्कार किया जाएगा। इसके लिए तहसील व जिलास्तरीय उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारियों का चयन किया जाएगा।
Created On :   7 Sept 2022 7:16 PM IST