जलविहार के साथ सात दिवसीय निर्गुण पुराण कथा का समापन

Seven-day-long Nirguna Purana Katha concludes with Jalvihar
जलविहार के साथ सात दिवसीय निर्गुण पुराण कथा का समापन
मोहन्द्रा जलविहार के साथ सात दिवसीय निर्गुण पुराण कथा का समापन

डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा.। कस्बे के जनकपुर मोहल्ला स्थित संत कबीर सत्संग परिसर में सर्वगुरू समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय निर्गुण पुराण कथा शुक्रवार को जलविहार के साथ संपन्न हो गई। बीते सात दिवस के दौरान क्षेत्र भर के हजारों लोगों ने पौराणिक कमल दास जी महाराज के मुखारविंद से संगीतमय निर्गुण पुराण कथा का श्रवणपान पूरे भक्ति भाव से किया। सर्वगुरु समाज के पूर्वजों द्वारा सैकड़ों साल पूर्व राजशाही जमाने में बनवाए गए तीनों मंदिरों में जयपुर के कलाकारों द्वारा निर्मित कबीर साहब, धर्मदास और बाल कबीर की मूर्तियों भी स्थापित की गई। तीनों मंदिरों की मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य के बाद अब जनकपुर मोहल्ला अंचल के प्रमुख धार्मिक स्थलों के रूप में पहचान बनाएगा। निर्गुण पुराण कथा का आयोजन सर्वगुरु समाज के महंत बाबू दास, भगवान दास, वृंदावन दास, बिहारी दास, कल्याण दास पप्पू दास, दिलीप दास, सुभाष दास, लखन दास ने प्रमुख सहयोग से आयोजित हुआ। 

Created On :   5 Feb 2022 11:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story