पुलिस को ही नहीं मिली मदद, कार चढ़ाने की कोशिश

Seven miscreants tried to ram police man with tavera vehicle
पुलिस को ही नहीं मिली मदद, कार चढ़ाने की कोशिश
पुलिस को ही नहीं मिली मदद, कार चढ़ाने की कोशिश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शुमार नागपुर में क्राइम भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालत तो कई बार ऐसे हो जाते हैं कि अपराधियों के आगे पुलिस बेबस हो जाती है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया जिसमें आरोपियों ने पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की। बताया जाता है कि आधी रात को तेज गति से एक कार शहर सीमा में वर्धा की ओर से दाखिल हुई। बेलतरोड़ी पुलिस ने रोका तो अपराधियों ने भागना शुरू कर दिया। बेलतरोड़ी पुलिस ने भागते वाहन को पकड़ने के लिए पहले सोनेगांव, फिर अजनी और बाद में सक्करदरा थाने को सूचना दी। करीब सवा घंटे बाद बेलतरोड़ी पुलिस कार को पकड़ने में कामयाब हुई, पर खड़ी अवस्था में। उसमें एक गाय ठूंसी हुई थी। कार सवार कोई भी व्यक्ति पुलिस के हाथ नहीं लग पाया।

कार में सात लोग थे सवार
पुलिस सूत्र के अनुसार, ट्वेरा कार में करीब 7 लोग सवार थे। रात ढाई बजे वर्धा मार्ग पर बेलतरोड़ी पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान, टवेरा  संदिग्ध हालत में नजर आई। सवार लोगों की गतिविधियां ठीक नहीं थी। वे पुलिस से बचने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। यहां तक कि पुलिस के ऊपर चढ़ाने की भी कोशिश की। इसके बाद टवेरा शहर की ओर तेजी से भागी। गश्ती कर रहे पुलिस दल ने वाकी टाकी पर सोनेगांव पुलिस को सूचना दी, लेकिन सोनेगांव पुलिस का कोई वाहन ही नजर नहीं आया।

बेलतरोड़ी पुलिस के जवान मोटरसाइकिल से सोनेगांव थाने तक पहुंचे, तब तक टवेरा अजनी की ओर बढ़ गई थी। जवानों ने पीछा जारी रखा। अजनी थाने की पुलिस को भी सूचना दी। तब तक टवेरा सक्करदरा की ओर निकल गई। पुलिस दल ने सक्करदरा में पीछा किया। करीब सवा घंटे बाद भांडे प्लॉट चाैक में मंदिर के पास टवेरा खड़ी मिली। उसमें पिछले हिस्से की सीट में गाय ठूंसी हुई थी। कार में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस दल ने कार व गाय को जब्त कर बेलतरोड़ी पुलिस थाने का सौंपा है। पुलिस निरीक्षक विजय तलवारे, सुरेंद्र चोरपगार, मनोज साहू, व्यंकटेश गाठाडे, आशीष लक्षणे, नितीन बावणे व राहुल खड़तकर गश्ती दल में शामिल थे। 

सक्रिय है गिरोह
शहर में पशु चोर गिरोह पहले से ही सक्रिय हैं। पूर्व नागपुर के बिड़गांव, पारडी, कलमना, पवनगांव, भांडेवाड़ी में शस्त्र का भय दिखाकर गाय भैंस चुरानेवालों के विरोध में कलमना व नंदनवन थाने में शिकायत की गई थी। बताया गया है कि मध्यरात्रि में पशु चोर अपराधी शहर के आउटर में सक्रिय रहते हैं।

वाहन जब्त
पुलिस निरीक्षक विजय तलवारे के अनुसार, टवेरा में सवार लोग आपराधिक प्रवृति के लग रहे थे। रात में अंधाधुुंध वाहन चला रहे थे। हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। वाहन काे जब्त किया है। सोनेगांव पुलिस के नाइट ड्यूटी आफिसर ने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी से इनकार किया है। पुलिस नियंत्रण कक्ष ने भी सूचना से इनकार किया है। 

Created On :   27 April 2019 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story