हाई कोर्ट में सात नए न्यायाधीशों ने ली शपथ, संभाला कार्यभार

 कुल स्वीकृत 53 पदों के मुकाबले 17 जजों की कमी बरकरार  हाई कोर्ट में सात नए न्यायाधीशों ने ली शपथ, संभाला कार्यभार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र हाई कोर्ट में साउथ ब्लॉक सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में सात नए जजों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद सभी ने कार्यभार संभाला। इसी के साथ हाई कोर्ट में पदस्थ 29 जजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई। हालाँकि कुल स्वीकृत 53 पदों के मुकाबले 17 जजों की कमी बरकरार है।
इससे पहले मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने नवनियुक्त जस्टिस रूपेश चंद्र वाष्र्णेय, जस्टिस अनुराधा शुक्ला, जस्टिस हिरदेश, जस्टिस प्रेम नारायण सिंह, जस्टिस अचल कुमार पालीवाल, जस्टिस अवनींद्र कुमार सिंह व जस्टिस संजीव कलगांवकर को शपथ दिलाई। रजिस्ट्रार-जनरल रामकुमार चौबे ने राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति के आदेश का वाचन किया। स्टेट बार चेयरमैन प्रेम सिंह भदौरिया, हाई कोर्ट बार अध्यक्ष संजय वर्मा, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार अध्यक्ष अनिल खरे, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, सीनियर एडवोकेट बार के वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी अग्रवाल, असिस्टेंट सॉलिसिटर-जनरल पुष्पेंद्र यादव व हाई कोर्ट बार इंदौर व ग्वालियर के प्रतिनिधियों ने नवागत जजों का व्यक्तित्व-कृतित्व रेखांकित करते हुए बधाई दी।
न्यायिक सेवा का कार्यकाल
हाई कोर्ट जज बने रूपेश चंद्र वाष्णेय 28 सितंबर, 1987 से, अनुराधा शुक्ला 17 सितंबर, 1990 से, हिरदेश पाँच जुलाई, 1990 से, प्रेम नारायण सिंह 16 जुलाई, 1990 से, अचल कुमार पालीवाल जुलाई, 1990 से, संजीव कलगांवकर 24 मई, 1994 से व अवनींद्र कुमार सिंह मई, 1990 से न्यायिक सेवा क्षेत्र में कार्यरत थे। 

Created On :   1 May 2023 4:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story