- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छिंदवाड़ा में शुरू हुआ प्रदेश का...
छिंदवाड़ा में शुरू हुआ प्रदेश का सातवां पासपोर्ट केन्द्र

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । प्रदेश का सातवां पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) गुुरुवार को मुख्य डाकघर परिसर में प्रारंभ हुआ। विदेश मंत्रालय एवं डाक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समरोह मेें सांसद कमलनाथ ने पीओपीएसके का उद्घाटन किया। अध्यक्षता विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि महापौर कांता सदारंग, पूर्व विधायक दीपक सक्सेना, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी भोपाल नीलेश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (वित्त डाक लेखा) शंकरलाल भालोटिया, संभागीय डाक अधीक्षक आरपीएस चौहान रहे। सांसद कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की देश व प्रदेश में अलग पहचान है। यहां की सबसे बड़ी पहचान लोगों की सोच और नजरिए में अंतर है। उन्होंने कहा कि जिले में पासपोर्ट केंद्र की कमी महसूस हो रही थी। अब यहां के पासपोर्ट केंद्र की सुविधा का लाभ छिंदवाड़ा के साथ ही नरसिंहपुर एवं बैतूल के लोगों को भी मिलेगा।
देश का हो रहा चहुंमुखी विकास: चंद्रभान सिंह-
विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तब से अमूलचूक परिवर्तन हुए हैं। देश चहुंमुखी विकास कर रहा है। उन्होनें छिंदवाड़ा में पीओपीएसके खुलने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का आभार जताया।
सभी गाइड लाइन पूरी करने वाला प्रदेश का एकमात्र पीओपीएसके: नीलेश श्रीवास्तव-
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी भोपाल नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि विदिशा, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, देवास और बालाघाट के बाद छिंदवाड़ा में प्रदेश का सातवां पीओपीएसके प्रारंभ हुआ है। यह मप्र का एकमात्र पीओपीएसके है जो सभी गाइडलाइन को पूरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद कमलनाथ के प्रयासों से छिंदवाड़ा में पीओपीएसके खुल रहा है।
उद्घाटन समारोह में ये भी खास
- पासपोर्ट के उद्घाटन के दौरान जब मंच संचालक ने मौजूद कांग्रेस नेताओं के नाम लेना शुरू किए तो भाजपा पार्षद संतोष राय भड़क उठे, कहा कि बाकी नेता नजर नहीं आ रहे हैं क्या?
- समारोह की शुरूआत में मंच पर अतिथियों की सीट व नाम की तख्तियों को लेकर ऊहापोह की स्थिति रही। जिसमें कुछ नेताओं की तख्तियां हटा दी गई। उन्हें मंच से नीचे बैठना पड़ा।
.jpeg)
Created On :   9 March 2018 1:46 PM IST