- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, 3 की...
नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 1 गंभीर - आगे चल रहे ट्रक में घुसी जबलपुर से नागपुर जा रही कार
डिजिटल डेस्क सिवनी । जबलपुर से नागपुर जा रही कार सिवनी-मोहगांव के बीच कलबोड़ी मे भीषण हादसे का शिकार हो गई। नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह हुई इस दर्दनाक घटना में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दस साल का बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है।
ट्रक के पीछे घुसी कार-
कुरई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि जबलपुर के पंचशील नगर, ग्वारीघाट निवासी परमिंदर सिंह (48) अपनी पत्नी हरप्रीत कौर (44), बेटे रबबुल सिंह(10) व जसप्रीत राठौर (27) के साथ अपनी कार एमपी 20 सी डी 3358 से नागपुर जा रहा था। कार परमिंदर स्वयं चला रहा था। सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग कलबोड़ी में कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी।
स्टेयरिंग में फंसा शव-
हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में परमिंदर की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव स्टेयरिंग में फंस गया था, जिसे मशक्कत के बाद निकाला गया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हरप्रीत, जसप्रीत और रबबुल को जिला अस्पताल सिवनी भिजवाया, जहां हरप्रीत व जसप्रीत की मौत हो गई। हालत नाजुक होने पर रबबुल को नागपुर रेफर किया गया है।
Created On :   19 March 2021 2:43 PM IST