नाबालिग का यौन शोषण कर अश्लील वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

Sexual abuse of minor girl and her MMS videos viral, accused arrested
नाबालिग का यौन शोषण कर अश्लील वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग का यौन शोषण कर अश्लील वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भंडारा। मोहाड़ी तहसील में नाबालिग का यौन शोषण कर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की शिकायत मिलते ही आंधलगांव पुलिस ने एक नाबालिग समेत छह युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। ये वारदात 15 अगस्त की है, लेकिन युवती के परिजन ने 29 अगस्त की शाम शिकायत दर्ज कराई।

शर्मसार करने वाला मामला

वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब छात्रा झंडावंदन के बाद स्कूल से लौट रही थी। इसी दौरान रणजीत शिवशंकर शरणागते (21), रजनीकांत  पटले (20) और राकेश कनोजे (25) नामक युवकों ने बाइक से उसका पीछा किया। आरोपियों ने 3 अन्य साथियों को बुलाकर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की। जिसमें संजय छोटेलाल क्षीरसागर (21), रवींद्र धुर्वे (20) और 1 नाबालिग भी था। विरोध करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में एक फरार बताया जा रहा है।

Created On :   31 Aug 2017 12:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story