- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शहडोल - रेमडेसिविर की कालाबाजारी...
शहडोल - रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले 3 कर्मचारी को किया बर्खास्त
इंजेक्शन के रिकॉर्ड दुरुस्त करने में जुटा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का पर्दाफाश होने के बाद बुधवार को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन एक्शन मोड पर आ गया। गंभीर कोरोना मरीजों को लगने वाले रेमेेडेसिविर की कालाबाजारी में संलिप्त शहडोल मेडिकल कॉलेज के तीनों कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं। कमिश्नर के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज शहडोल के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कोविड वार्ड में पदस्थ लैब टेक्नीशियन उज्जवल द्विवेदी, स्टाफ नर्स सुषमा साहू और लैब अटेंडेंट दीपक गुप्ता को बर्खास्त कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष एवं कमिश्नर राजीव शर्मा ने बताया, तीनों की सेवाएं तो समाप्त कर ही दी गई हैं। साथ ही इनके रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए नर्सिंग काउंसिल और पैरामेडिकल काउंसिल को भी पत्र लिखा गया है।इधर, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन अब रेमडेसिविर की डिमांड, अलॉटमेंट, मरीजों की सूची, खाली बाइल आदि का रिकॉर्ड दुरुस्त करने में जुट गया है। डीन डॉ. शिरालकर ने बताया, इसके लिए एक कमेटी बना दी गई है, जो जानकारी जुटाएगी।
Created On :   13 May 2021 5:53 PM IST