- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Shahdol: Distributed self-immolation pamphlets on Sunday and ate poison after reaching the collectorate on Tuesday
भूमि पर जबरन कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई न होने से क्षुब्ध वृद्ध ने उठाया आत्मघाती कदम: शहडोल: रविवार को आत्मदाह के पर्चे बांटे और मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर खा लिया जहर
डिजिटल डेस्क शहडोल। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार की दोपहर उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक वृद्ध ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की मदद से वृद्ध को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है। जहर खाने वाला वृद्ध घरौला मोहल्ला के रहने वाले 75 वर्षीय धर्मदास बारी हैं, जो अपनी जमीन पर हुए कब्जे को हटाने में प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध था। बताया जाता है कि दो दिन रविवार को धर्मदास ने एक पर्चा बांटा था। इसमें उन्होंने जमीनी विवाद का जिक्र करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करने की चेतावानी दी थी। पर्चो में उन्होंने प्रशासन पर भी निरंकुशता का आरोप लगाया है।
यह लिखा पर्चो में
धर्मदास ने रविवार को जो पर्चे बांअे थे उसमें उन्होंने लिखा है कि ' जिस जमीन पर उनका कब्जा वर्षों से है, उसे शासकीय घोषित कराया गया। मामला न्यायालय में होने के बावजूद जमीन व मकान पर राजेश्वरी प्रताप सिंह, अभय सिंह व अन्य द्वारा कब्जा कर लिया गया। शिकायत के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।Ó सोहागपुर एसडीएम नरेंद्र सिह धुर्वे व डीएसपी सोनाली गुप्ता ने भी स्वीकारा कि वृद्ध का कुछ जमीनी मामला है, जो कि न्यायालय में चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच कराई जा रही है। इधर आरोपित पक्ष अभय सिह ने धर्मदास के आरोपों को निराधार बताया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
शहडोल: रीवा-शहडोल मार्ग में वाहनों के आवागमन हेतु डायवर्टेड मार्ग निर्धारित
मिजोरम से आए थे, सभी होम आइसोलेशन में: महीने भर बाद शहडोल जिले में फिर मिले तीन कोरोना संक्रमित
गिरोह के पांच आरोपी धराए, चोरी की 8 बाइक जब्त, मुख्य आरोपी फरार: शहडोल व बुढ़ार से बाइक चोरी कर उमरिया-अनूपपुर में छिपाया
जिले के सभी पात्र 6.86 लाख लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज : शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन - प्रदेश का तीसरा जिला बन गया शहडोल
घटना के बाद बेटा फरार : शहडोल - पिता ने डांटा तो बेटे ने सोते समय कर दी उनकी हत्या