शहडोल - जिला खनिज अधिकारी निलंबित ,शासन द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने का मामला

Shahdol - District Mineral Officer suspended, case of disobeying orders issued by the government
शहडोल - जिला खनिज अधिकारी निलंबित ,शासन द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने का मामला
शहडोल - जिला खनिज अधिकारी निलंबित ,शासन द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने का मामला

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिला खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहां को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है। स्थानांतरित स्थान पर पदभार ग्रहण नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है। इस संबंध में 4 अगस्त को संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म ने आदेश जारी कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय उमरिया नियत किया गया है। दरअसल 24 सितंबर 2020 को राज्य शासन से जारी आदेश के तहत सुश्री फरहत जहां का स्थानांतरण शहडोल जिले से उमरिया किया गया था। उमरिया जिले में कार्यभार ग्रहण नहीं किए जाने के कारण 22 दिसंबर 2020 को खनिज साधन विकास मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए एक पक्षीय कार्यमुक्त कर दिया गया था। साथ ही एक सप्ताह के भीतर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए। खनिज अधिकारी द्वारा आदेश के बाद भी उमरिया जिले में कार्यभार ग्रहण नहीं किया। शासन द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने के कारण सुश्री फरहत जहां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
 

Created On :   6 Aug 2021 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story