- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Shahrukh Khan's film Return Ticket will be shot in Bhedaghat, many actors will come
जबलपुर : शाहरुख खान की फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग होगी भेड़ाघाट में, आएँगे कई कलाकार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जाने-माने फिल्म निर्देशक राजकुमारी हिरानी की आगामी फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग भेड़ाघाट में होने वाली है। इसके लिए राजकुमार हिरानी फिल्म (सैय्यद जैदी अली) की ओर से जिला प्रशासन से अनुमति माँगी गई है। प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ शूटिंग की इजाजत प्रदान कर दी है।
उम्मीद जताई जा रही है कि शूटिंग के दौरान फिल्म से जुड़े तमाम बड़े कलाकार शहर आ सकते हैं लेकिन अभी तक किसी का नाम उजागर नहीं किया गया है। हो सकता है शाहरुख, तापसी पन्नू, विकी कौशल और बोमन ईरानी शहर आएँ। जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद से फिल्म की शूटिंग की इजाजत माँगी गई थी जिस पर परिषद के सीईओ हेमन्त सिंह ने एडीएम एवं एमपी फिल्म टूरिज्म पॉलिसी के नोडल अधिकारी शेर सिंह मीणा को पत्र लिखा और अनुमति की माँग शूटिंग के लिए की, जिस पर उन्होंने कुछ शर्तों के साथ शूटिंग की अनुमति प्रदान की है। बताया जाता है कि राजकुमार हिरानी को भेड़ाघाट में 11 और 12 दिसम्बर के साथ ही 16 दिसम्बर को भी शूटिंग करने की अनुमति दी गई है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
चलती ट्रेन से गायब हो गई 15 लाख की ज्वैलरी व नकदी: नागपुर से शादी समारोह में शामिल होने जबलपुर आ रहा था परिवार
जबलपुर : जबलपुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा गुम मोबाईल को तलाश कर मोबाईल धारको को किये गए वापस
छिंदवाड़ा: जबलपुर बना राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल चैम्पियन
मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा, जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर सेमीफाइनल में अंतर विश्वविद्यालयीन राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता
स्मार्ट क्लास: प्रायवेट स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में लगेगी स्मार्ट क्लासेस, बच्चे भी बनेंगे स्मार्ट, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, रीवा, सतना, टीकमगढ़, उमरिया सहित प्रदेश के 153 स्कूलों में आगामी सत्र में शुरु होगा प्रोजेक्ट