मुख्यमंत्री से मिलकर पवार उठाएंगे किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की मांग

Sharad Pawar will meet cm fadnavis, demand farmer debt waiver
मुख्यमंत्री से मिलकर पवार उठाएंगे किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की मांग
मुख्यमंत्री से मिलकर पवार उठाएंगे किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के किसानों के मुद्दे पर तेवर आक्रामक नजर आ रहे हैं। पवार  प्रदेश में किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे। पवार ने कहा कि हम प्रदेश के सूखा प्रभावित किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी के लिए मुख्यमंत्री से मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र में नई सरकार बनने के बाद प्रदेश के किसानों की पूरी कर्ज माफी करने की मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। 


पवार ने कहा कि राज्य में सूखे की स्थिति वाले इलाकों में अनाज की आपूर्ति की जानी चाहिए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा कानून में भी बदलाव की बात कही है। समझा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पवार कर्ज माफी के मुद्दे को हथियार बनाना चाहते हैं। इससे विपक्ष सत्ताधारी दल को घेर सकेगा। इससे पहले पवार ने लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद से ही सूखा प्रभावित इलाकों का दौरा शुरू कर दिया था। जिसके बाद पवार ने सूखा प्रभावित इलाकों के किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी।

Created On :   27 May 2019 9:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story