नागपुर- अमरावती में शरद पवार का भव्य स्वागत

Sharad Pawars grand welcome in Nagpur-Amravati, enthusiasm shown among workers
नागपुर- अमरावती में शरद पवार का भव्य स्वागत
कार्यकर्ताओं में उत्साह नागपुर- अमरावती में शरद पवार का भव्य स्वागत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार जिले के दौरे पर हैं। दो दिन पहले शरद पवार के मुंबई आवास पर हिंसक आंदोलन हुआ था, जिसके बाद अमरावती में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। रामनवमी जुलूस और शरद पवार के दौरे के लिए अकोला, यवतमाल, वाशिम, चंद्रपुर और नागपुर से अतिरिक्त पुलिस बल को अमरावती में बुलाया गया। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। 

रविवार 10:30 बजे नागपुर विमानतल पर पवार का आगमन हुआ

इससे पहले रविवार 10:30 बजे नागपुर विमानतल पर पवार का आगमन हुआ। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी और सभी यूनिट सेल के अध्यक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित थे, कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश था। विमानतल ढोल ताशे की ध्वनि से गूंज उठा था, पवार साहब तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, के नारे लग रहे थे। स्वागत के लिए शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे की अध्यक्षता में बाबा गुर्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते पाटील,पूर्व मंत्री रमेश चंद्र, दीनानाथ पडोले, अनिल अहिरकर ,प्रकाश गजभिए पदाधिकारियों के साथ उपस्थित थे।

Created On :   10 April 2022 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story