शरद यादव ने आखिरकार छोड़ा 7, तुगलक रोड का सरकारी आवास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव ने 7, तुगलक रोड का सरकारी आवास आखिरकार खाली कर दिया। दिल्ली के लूटियंस जोन में लगभग 5 दशक तक रहे यादव अब छतरपुर में रहेंगे। आवास खाली करते वक्त शरद यादव ने कहा कि इस घर से कई लड़ाइयां लड़ी गई हैं। यहां से कई सारी यादें जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि यह समय की बात है। समय आता है और चला जाता है। हालांकि यादव ने पूरी कोशिश की कि उनसे यह बंगला खाली ना कराया जाए। इसके लिए वे सुप्रीम कोर्ट तक गए, परंतु उन्हें राहत नहीं मिली और अंतत: बंगला छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं लूटियंस जोन में 50 साल से हूं। 22 साल से तो 7, तुगलक रोड में ही हूं। उन्होने कुछ ही समय पहले अपनी पार्टी का विलय राजद में कर दिया था। ऐसे में माना जा रहा था कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव उन्हें फिर से राज्यसभा में भेजेंगे। लेकिन राजद द्वारा शरद यादव को टिकट नहीं दिए जाने के बाद आखिरकार उन्हें यह बंगला छोड़ना पड़ा। राजद से राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने के सवाल पर श्री यादव ने कहा, “कहानी को पीछे छोड़ देना ही बेहतर है”। उन्होने आगे कहा, “मैंने पूरा जीवन संघर्ष किया है। मैंने नैतिक आधार पर तीन बार संसद से इस्तीफा दिया है। कितने नेताओं ने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा किया है”? शरद यादव सात बार लोकसभा और तीन बार राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। वे केन्द्र में कई मंत्रालयों के मंत्री भी रहे हैं।
Created On :   31 May 2022 9:55 PM IST