कोहरे के साथ दिन के वक्त ठंड का तीखा अहसास
डिजिटल डेस्क जबलपुर। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से शहर सर्दी में दिन के वक्त भी काँप रहा है। रविवार की तरह ही सोमवार को भी दिन की शुरुआत कोहरे से हुई और सुबह 11 बजे के करीब ही सूर्य देव के दर्शन हो सके। इसके पहले एकदम ठिठुरन भरी सर्दी रही। शहर की सड़कों पर दोपहिया वाहन चलाते वक्त हाथ एकदम ठंडे हो रहे थे। घर के अंदर भी लोगों को सर्दी की वजह से किसी तरह का चैन नहीं मिला। बीते एक सप्ताह से सीजन की सबसे तीखी ठंड का दौर अभी चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अभी जनवरी के पूरे माह में सर्दी से निजात मिलती नहीं दिख रही है। अभी सर्दी का ज्यादा असर इसलिए है क्योंकि हवाओं का रुख पूरी तरह से उत्तरी है। शहर और आसपास के इलाकों में 3 से 4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तरी हवाएँ चल रही हैं। आने वाले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
दोनों ही तापमान में गिरावट-
शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री दर्ज िकया गया जो सामान्य से 5 डिग्री नीचे रहा। न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज िकया गया जो सामान्य से 2 डिग्री नीचे रहा। रविवार के मुकाबले अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री नीचे आ गया तो न्यूनतम तापमान भी 1.6 डिग्री नीचे आ गया। दोनों ही तापमान घटने का आशय यही है कि ठंड और ज्यादा बढ़ी है। आगे दिन का तापमान कुछ ऊपर जा सकता है, जिससे दिन में हल्की राहत तो रात के वक्त सर्दी बढ़ेगी।
जाती हुई सर्दी में सतर्क रहें -
इधर हेल्थ एक्सपर्ट ने सर्दी के इस सीजन में लगातार सामने आ रहे हृदयाघात को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. अजय तिवारी कहते हैं कि सर्दी के जो बचे दिन हैं उनमें बुजुर्ग या फिर जो जटिल बीमारियों से ग्रसित हैं वे प्रिसक्राइब हुईं दवाएँ समय पर लें। यदि खून को पतला करने की दवा ले रहे हैं तो उसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतें। सुबह के वक्त सीधे ठंडी हवाओं का सामना न करें। इसमें खून का गाढ़ापन व मौसम का विपरीत प्रभाव सेहत पर पड़ सकता है। सर्दी के इन जाते हुए दिनों में सतर्क रहना बहुत आवश्यक है।
Created On :   17 Jan 2022 9:31 PM IST