नेशनल साइकिलिंग चैम्पियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी शशि

Shashi will represent the state in the National Cycling Championship
नेशनल साइकिलिंग चैम्पियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी शशि
प्रेक्टिस के लिए साइकिल भी नहीं, फिर भी शशि भारती ने जीत लिया मेडल नेशनल साइकिलिंग चैम्पियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी शशि


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। हौसला एवं कड़ी मेहनत के दम पर हर मुश्किल परिस्थिति में भी जीत दर्ज की जा सकती है। इसे सत्य साबित करते हुए आदिवासी अंचल तामिया के छोटे से ग्राम सोठिया की शशि भारती ने राज्य स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसके आधार पर अब शशि का चयन नेशनल साइकिलिंग चैम्पियनशिप कुरूक्षेत्र के लिए किया गया है। नेशनल चैम्पियनशिप में शशि प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। तामिया में कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत शशि के पास साइकिलिंग की पे्रक्टिस करने के लिए स्वयं की साइकिल भी नहीं है, लेकिन उधारी की साइकिल के दम पर ही शशि ने यह कारनामा कर दिखाया। आदिवासी बेटी की लगन व सफलता देखकर कोच ललिता वासनिक ने अब शशि को प्रेक्टिस के लिए साइकिल उपलब्ध करा दी है। जिस पर शशि सुबह से देर रात तक प्रेक्टिस कर रही है।
अंडर 14 में हुई चयनित
राज्य स्तरीय साइकिलिंग चैम्पियनशिप का दो दिवसीय आयोजन गत दिवस जबलपुर में किया गया था। जिसमें शशि भारती ने अंडर 14 आयु वर्ग में सात किमी साइकिलिंग रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में शशि अब नेशनल स्पर्धा में भाग लेंगी।
नेशनल स्पर्धा 24 से
मध्यप्रदेश टीम का कोच बालिका वर्ग के लिए तामिया की ललिता वासनिक को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि तामिया में साइकिलिंग के लिए बहुत स्कोप है, लेकिन संसाधन न होने से बच्चे अच्छे परिणाम नहीं ला पा रहे हैं। हम पुरानी साइकिलों को सुधरवाकर बच्चों से प्रेक्टिस करा रहे हैं।
जिला संघ ने जताया हर्ष
तामिया की बेटी की इस उपलब्धि पर जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े, उमेश सातनकर, अनुरोध शर्मा, राकेश चौरसिया, जितेन्द्र मिश्रा, विक्रांत यादव सहित पदाधिकारियों ने हर्ष जताया।

Created On :   17 Nov 2021 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story